बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी कुछ खास खेल नहीं दिखा सकी। हालांकि साल के शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही थी लेकिन ‘जब हैरी मेट सेजल’ के फ्लॉप हो जाने से डिस्ट्रिब्यूटर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। अब खबर यह है कि फिल्म की रिलीज के तकरीबन 4 महीने बाद सुपरस्टार शाहरुख ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को नुकसान की भरपाई करते हुए एक बड़ी रकम अदा कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने फिल्म के राइट्स खरीदने वाले स्टूडियो के घाटे की 15 प्रतिशत तक की भरपाई की। इतना ही नहीं डिस्ट्रिब्यूटर्स को शाहरुख ने उनके नुकसान का तकरीबन 30 प्रतिशत तक पैसा वापस लौटा दिया। मालूम हो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन शाहरुख ने फिल्म के डिजिटल और सेलेलाइट राइट्स बेच कर पैसा निकाल लिया था। इस तरह फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स ही नुकसान में थे। शाहरुख खान से पहले सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान भी सलमान की फिल्म से डिस्ट्रिब्यूटर्स को हुए नुकसान की भरपाई कर चुके हैं।

अब इसी तरह शाहरुख ने भी डिस्ट्रिब्यूटर्स को पैसा चुका कर अपनी इमेज पक्की की है। बता दें कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख ने एक ट्यूरिस्ट गाइड की भूमिका निभाई थी जो एक पर्यटक की उसकी अंगूठी ढूंढने में मदद करता है, और इसी दौरान उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है।

मिसेज ‘कोहली’ बनीं अनुष्का शर्मा, जानें कौन हैं इनके परिवार में