कनाडा में इस साल अपना पहला टेड टॉक स्पीच देने के बाद शाहरुख खान अब ‘टेड टॉक इंडिया – नई सोच’ में स्पीच देने के लिए तैयार हैं। यह एक टीवी सीरीज होगी जिसके तहत शाहरुख हर वीकेंड छोटे पर्दे पर नजर आएंगे। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके इस शो की टाइमिंग और बाकी चीजें रिवील कर दी हैं। यह टीवी शो 10 दिसंबर (रविवार) से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शाहरुख क्या आप पांचवी पास से तेज हैं? और कौन बनेगा करोड़पति जैसे क्विज शो होस्ट कर चुके हैं। अब यह पहली बार होगा जब वह टेड टॉक – एक नई सोच में एक इंस्पिरेश्नल स्पीकर के तौर पर शो को होस्ट करेंगे।
शाहरुख द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में तमाम ऐसे दिग्गज स्पीकर्स पहुंचेंगे जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम किए हैं। साथ ही वह इस स्टेज पर आकर अपने संदेश देंगे जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह किसी की जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि कनाडा में अपनी स्पीच से शाहरुख खान सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। अब बारी है कि जब उन्हें भारतीयों को अपने होस्ट करने के अंदाज से प्रभावित करना है। शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि मुझे हर उस चीज से प्यार है जिसका जानकारी से कुछ भी लेना देना है। मैं कभी उनके लिए वक्ता बनना चाहूंगा।
. @iamsrk 's #TEDTalksIndia : #NayiSoch to premiere on @StarPlus on Dec 10th Sunday 7 PM.. Weekly show.. pic.twitter.com/maTFCwjH3U
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 13, 2017
Thank u @TEDTalks @TEDchris @julietrblake for a wonderful time. All who came to lov me in Vancouver…my lov 2 u. pic.twitter.com/FJD3yWgxsQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 28, 2017
"You can use your energy to spread the darkness of destruction or you can use it to spread the joy of light to millions." @iamsrk #TED2017 pic.twitter.com/SOIytaFhiE
— TED Talks (@TEDTalks) April 28, 2017