बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ‘लैंगिक और धार्मिक समानता’ विषय पर दिए गए भाषण में उनका जिक्र किए जाने से वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
भारत यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं..’’ बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
Proud 2 b part of the gender & religion equality speech of Pres. Obama. Sad he couldn’t do the Bhangra…next time Chaiyya Chaiyya for sure
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 27, 2015
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब अपना वक्तव्य शुरू किया तो मानवीय मूल्यों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने मिल्खा सिंह, मेरी कॉम और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित एक बार फिर शाहरुख का नाम लिया।
शाहरुख ने ट्वीट किया है, ‘‘लैंगिक और धार्मिक समानता पर राष्ट्रपति ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। दुख की बात है कि वह भांगड़ा नहीं कर सके, अगली बार छैंयां छैंयां पक्का।’’