Jawan OTT: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि ओटीटी पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।अब शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ है। ऐसे में खबर आ रही है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए सभी प्लेटफॉर्म्स बड़ी रकमों की बोली लगा रहे हैं। वहीं जवान के मेकर्स भी गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे हैं कि फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए।
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ‘जवान’ ऐसी फिल्म के जो जबरदस्त व्यूअरशिप ला सकती है। यह पैन इंडिया फिल्म है और अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी और पूरे देश के दर्शक इसे देखने के लिए जुटेंगे। इतना ही नहीं फिल्म का कॉन्सेप्ट ऐसा है जो सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों को भी पसंद आएगा। वैसे भी शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है ऐसे में पठान की तरह जवान भी ग्लोबली हिट हो सकती है। ऐसे में हर ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे मुनाफे का सौदा समझ रहे हैं और बिडिंग कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म के राइट्स के लिए मेकर्स 300 से 400 करोड़ तक देने के लिए तैयार हैं।
‘जवान’ के डिजिटल राइट्स लेने की दौड़ में नेटफ्लिक्स है सबसे आगे
नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और प्राइम वीडियो सभी ‘जवान’ के राइट्स खरीदना चाहते हैं। पिंकविला की इसी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डिजिटल अधिकारों को हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे जवान है। नेटफ्लिक्स और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का पुराना रिश्ता रहा है। रेड चिलीज़ के अंडर बनी 20 फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर हैं, पिछले साल ही नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ के बीच राइट्स रिन्यू हुए हैं। यानी कि इस प्रोडक्शन कंपनी की फिल्में आगे आने वाले 5 सालों तक इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। ऐसे में यही उम्मीद है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को मिल सकते हैं।
जवान की शूटिंग हुई पूरी, गानों के शूट बचे हैं
खबरों के मुताबिक जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग बची है। फिल्म का म्यूजिक दक्षिण भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। वहीं फिल्म का निर्देशन भी साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। जवान 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।