बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शाहरुख खान के व्यवहार को लेकर भी लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। यूं तो एक्टर मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी खान हिंदू हैं। लेकिन जब एक्टर से उनकी बेटी ने पूछा कि उनका आखिर धर्म क्या है तो किंग खान ने इस बात का बड़े ही जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया। शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान को बताया कि वह हिंदुस्तानी हैं।

शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा ‘डांस प्लस’ के मंच पर किया था। उन्होंने बेटी सुहाना खान से जुड़े किस्से को साझा करते हुए कहा, “कई बार, जब वह स्कूल गए तो स्कूल में उन्हें ये भरना पड़ता था कि उनका धर्म क्या है। ऐसे में जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने आकर मुझसे पूछा कि पापा हम कौन से धर्म के हैं?”

शाहरुख खान ने इस सिलसिले में आगे बताया, “मैंने उन्हें बताया, साथ ही उनके फॉर्म में भी लिखा कि हम भारतीय ही हैं। हमारा कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।” शाहरुख खान का इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “मेरी पत्नी हिंदू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं।”


बता दें कि शाहरुख खान कई बार धर्म पर दिये गए अपने बयान को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। एक बार उन्होंने एनडीटीवी को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “धार्मिक असहिष्णुता या किसी भी तरह की असहिष्णुता सबसे बुरी चीज होती है और यह हमें अंधकार के युग की और ले जाती है। हमारे धर्म को मीट खाने की आदत से परिभाषित नहीं किया जा सकता है।”


शाहरुख खान अपने इस बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। खासकर भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं ने उनके इस बयान को लेकर जमकर निशाना साधा था। इसके अलावा शाहरुख खान ने अपने बच्चों के नाम को लेकर कहा था, “मैंने अपने बेटे और बेटी को ऐसे नाम दिये हैं, जो सामान्य लोगों में भी हो सकते हैं- आर्यन और सुहाना। खान शब्द उन्हें मेरी वजह से मिला है तो वह इससे नहीं भाग सकते हैं।”

शाहरुख खान के करियर की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण संग मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े वीडियो क्लिप भी कुछ दिनों पहले वायरल हुए थे, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।