इम्तियाज अली की अगली फिल्म ‘द रिंग’ की तुर्की में शूटिंग कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान वहां अपने फैन्स के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए हैं। वहां पर शाहरुख अपने फैन्स के साथ गुस्से में धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद उनके बॉडीगार्ड्स ने स्थित को संभालने की कोशिश की। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शाहरुख खान काफी गुस्से में हैं। हालांकि, वीडियो में वे अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। फैन्स पर उनके गुस्सा होने की वजह पता नहीं लग पाई है।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान अपने फैन्स या लोगों पर गुस्सा होते हुए पकड़े गए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। यह घटना साल 2012 में आईपीएल के दौरान की है। ऐसी घटनाएं केवल शाहरुख खान के साथ ही नहीं होती, बल्कि अन्य बॉलीवुड स्टार भी इनसे दो-चार होते रहे हैं। गोविंदा ने अपनी फिल्म की सेट पर एक युवक को थप्पड़ मार दिया था। हालही में अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड्स ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के साथ बदसलूकी की थी। पिछले सप्ताह रणधीर कपूर ने गणपति विसर्जन के वक्त मुंबई में कथित तौर पर मीडिया के साथ बदसलूकी की थी।
Read Also: तो इस फिल्म के जरिए शाहरुख संग तीसरी बार काम करेंगी अनुष्का, Instagram पर किया खुलासा
A video posted by BollywoodLife (@ibollywoodlife) on
बता दें, शाहरुख खान अभी तुर्की में इम्तियाज अली की अगली फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग पहले प्राग में भी की गई थी। शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख की को-स्टार एक बार फिर से अनुष्का शर्मा हैं। अनुष्का शाहरुख के साथ ‘रब ने बना दी जोडी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में पहले ही काम कर चुकी हैं। लिहाज अब ये तीसरा मौका होगा जब एक साथ दोनों फिर से रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म में जहां शाहरुख टूरिस्ट गाइड तो अनुष्का एक गुजराती लडकी का किरदार अदा करेंगी।