बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अली अब्बास निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। खबर है कि सलमान की फिल्म ‘भारत’ को किंग खान यानी की शाहरुख खान भी सपोर्ट कर रहे हैं। सलमान और शाहरुख को हाल ही में एक फंक्शन में नजर आए थे, जहां दोनों ने एक-दूसरे के प्रोजक्ट पर बात भी की। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में मदद भी की है। सलमान खान अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में जल्द ही बिजी होने वाले हैं तो वहीं शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूब लाइट’ में शाहरुख खान ने गेस्ट अपियरेंस दी थी। द इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, सलमान खान और शाहरुख खान एक इंवेट के दौरान बात कर रहे थे, दोनों एक दूसरे के प्रोजक्ट पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान शाहरुख खान ने सलमान खान को अपनी फिल्म ‘जीरो’ के मेकअप आर्टिस्ट को फिल्म ‘ भारत’ के लिए सुझाया। शाहरुख खान फिल्म ‘जीरो’ के इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट से खासा खुश हैं और वह फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान की मदद भी करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सलमान खान को मेकअप आर्टिस्ट के बारे में बताया।
सलमान खान ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद फिल्म ‘भारत’ लेकर आ रहे हैं। अली अब्बास निर्देशित फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरु हो जाएगी। फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि सलमान को 70 साल की उम्र तक का दिखाया जाएगा। सलमान के लुक टेस्ट फरवरी में शुरु हो सकते हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कह चुके हैं, ”भारत एक खूबसूरत कहानी है जिसे सलमान की आंखों से दिखाया जाएगा।”


