Suhana Khan: मशहूर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। तस्वीर की खास बात यह है कि सुहाना के साथ नजर आने वाले सभी लड़के बिना शर्ट के हैं। सुहाना ब्लैक शॉर्ट डंगरीज के साथ रेड ट्यूब टॉप पहनी हुईं हैं। इस तस्वीर पर सुहाना को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। भद्दे कमेंट्स कर उनको उनके धर्म की याद दिलाई जा रही है। एक यूजर ने उनको मुस्लिम होने और इस तरीके से प्रदर्शन पर ट्रोल करते हुए लिखा-‘शर्म करो सुहाना तुम एक मुस्लिम लड़की हो।’ वहीं एक और यूजर उनको इसी बात पर घेरते हुए कमेंट किया- ‘सुहाना यह एक पश्चिमी संस्कृति है। और मत भूलो कि तुम एक भारतीय हो। यह ना तो भारतीय और ना ही इस्लामिक कल्चर है।’

इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा-‘कल्चर जरूरी है। कृप्या कल्चर को बनाए रखें।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘मैं दर्द में हूं।’ इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट किया – ‘आपके पास अच्छी संस्कृति है जो आपको हौसला के साथ शक्ति भी देती है। यहां तक की आपके माता-पिता भी अच्छे कल्चर और ट्रेडिशन से ताल्लुक रखते हैं।’

https://www.instagram.com/p/BzDUzklAASv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

हाल ही में सुहाना खान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह दोस्तों के साथ पोल डांस करते नजर आईं थीं। इस वीडियो को लेकर भी सोशल यूजर उनको काफी ट्रोल किए थे। बता दें सुहाना फिलहाल लंदन में अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं। वह बॉलीवुड में भी डेब्यू करने की इच्छा जताई थी। इस बात का खुलासा खुद सुपरस्टार शाहरुख ने किया था। किंग खान ने कहा थ कि सुहाना ने एक एक्ट्रसे बनने की इच्छा जाहिर की है लेकिन उन्हें पहले अपनी शिक्षा पूरी करने की जरूरत है। मैंने अक्सर उनसे कहा है कि उन्हें मुझसे पांच गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, मुझे इससे 10 गुना कम वेतन मिलेगा।” और सफल होने के लिए बहुत धैर्य और दृढ़ता की आवश्यकता होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें