Suhana Khan: बॉलीवुड के किंगखान की बेटी कुछ ना कुछ वजहों से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। हाल में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस का रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। सुहाना खान की वायरलर हो रहीं ये तस्वीरें उनके कॉलेज प्ले रिहर्सल के वक्त की हैं। सुहाना इस दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कुछ ब्लैक एंड व्हाइट में भी हैं। तस्वीरों के मुताबिक सुहाना किसी में लोगों की मदद से डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं तो कुछ में वह खड़ी नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में सुहाना टोपी पहने हुए दीवार से टिक कर खड़ी हुई हैं।
बता दें ये तस्वीर उस समय की है जब सुहाना अपने कॉलेज में होने वाले एक प्ले की प्रेक्टिस कर रही थीं। सुहाना खान कुछ हफ्ते पहले ही इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज से स्नातक कंप्लीट करने के बाद घर वापस आ गई हैं। घर आने के बाद वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं। पता होगा कि हाल ही में शाहरुख अपने परिवार के साथ मालदीव अपनी छुट्टियां एन्जॉय करने गए थे।
वहां की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आईं थीं। अब उनकी बेटी सुहाना के कॉलेज के दौर की तस्वीरें मीडिया में छाई हुई है। मालूम हो कि सुहाना की जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें आ रही हैं लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि ये खबरें आती रही हैं कि शाहरुख से सुहाना ने एक्टिंग करने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी।