हैलोवीन का नशा बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि सभी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। सेलेब्स आपके इस नशे को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय बहुत से लोग सेलेब्स द्वारा दी गई दिवाली पार्टी की तस्वीरों से बाहर नहीं आए हैं वहीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की हैलोवीन पार्टी आपका ध्यान अपनी तरफ खींचने में जरूर कामयाब होगी। गौरी खान की पार्टी में बहुत से सेलेब्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन सुहाना खान और मलाइका अरोड़ा की गोल्डन ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दोनों इस कार्यक्रम में काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

जब हैरी मेट सेजल स्टार की 17 साल की बेटी गोल्डन कलर की शीयर ड्रेस पहने हुए पपरांजी को पोज देते हुए नजर आईं। वहीं मलाइका की गोल्डन ड्रेस भी जादू बिखेरने में कामयाब रही। 17 साल की स्टार किड ने ड्रेस के साथ किसी तरह की ज्वैलरी नहीं पहनी हुई थी। कम से कम मेकअप करते हुए उन्होंने गोल्डन स्ट्रैपी सैंडल के साथ अपने लुक को पूरा किया था। मलाइका की बात करें तो उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया की गोल्डन डीप नेक ड्रेस पहनी हुई थी। जिसके साथ ब्लैक कलर के बैग और किट्टन हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।

(Image Source: Varinder Chawla)
(Image Source: Varinder Chawla)

कुछ समय पहले सुहाना खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। दरअसल सुहाना की मां यानि गौरी खान ने अपने बेटी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी। गौरी ने लिखा था- मैं तुम्हें ही देख रही हूं बच्चों। हालांकि जब गौरी ने यह तस्वीर शेयर की तो उन्हें शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि शाहरुख से जुड़ी हर उस चीज पर विवाद खड़ा हो जाता है जो जरा सी भी विवादास्पद हो।

(Image Source: Varinder Chawla)
(Image Source: Varinder Chawla)

यह तस्वीर देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर ट्रोल हो गई। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- देखो ये शाहरुख खान के इंसानी वर्जन जैसी नहीं लग रही है? एक अन्य यूजर ने इसी तस्वीर पर लिखा- यह मेकअप करके ली गई तस्वीर है लेकिन उसकी नॉर्मल तस्वीरें बहुत बुरी होती हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/