बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों और एक्टिंग पर बेशुमार मोहब्बत लुटाते हैं। इन दिनों सभी को उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का इंतजार है। 2 नवंबर के दिन यानी रविवार को अभिनेता अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के मौके पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है। बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस सोशल मीडिया पर किंग खान के लिए स्पेशल पोस्ट लिख रहे हैं। अगर आप शाहरुख के इस स्पेशल दिन उनकी कुछ बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं, तो यहां आपके साथ पूरी लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। इस रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म में राज और सिमरन की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है। अगर आप जानना चाहते हैं कि शाहरुख को रोमांस का बादशाह क्यों कहा जाता है, तो उनकी इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जरूर देख लें।
कल हो ना हो
शाहरुख का नाम उन चुनिंदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो एक्शन, रोमांटिक और इमोशनल हर तरह के किरदार को बखूबी निभाते हैं। इसमें शाहरुख के इमोशनल रोल ने फिल्म को आइकॉनिक बनाने का काम किया। कल हो ना हो फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं।
जब तक है जान
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म जब तक है जान को भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं। इसमें प्यार और त्याग की कहानी को शानदार ढंग से दर्शाया गया है। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बीबी हाउस में किचन ड्यूटी पर मचा घमासान, गौरव-फरहाना की बहस से क्या होगा बड़ा बवाल?
रब ने बना दी जोड़ी
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए और आज भी लोगं की जुबां पर रहते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म है और आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें शाहरुख ने डबल रोल की भूमिका निभाई है।
कभी खुशी कभी गम (Netflix)
रोमांस किंग शाहरुख खान की बेस्ट फैमिली ड्रामा मूवी की लिस्ट में कभी खुशी कभी गम का नाम शामिल किया जाता है। इसमें अमिताभ बच्चन, काजोल जैसे दिग्गज कलाकारों ने लीड रोल की भूमिका निभाई है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
