बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। इसके अलावा रविवार(22 मई) को शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी 16 साल को हो गई हैं। रविवार का दिन शाहरुख के लिए एक खुशी वाला दिन रहा। आर्यन लंदन में सेवेनॉक्स स्कूल में पढ़ रहे थे। शाहरुख इस दिन को सेलेब्रेट करने सुहाना के साथ आर्यन के पास पहुंचे। शाहरुख खान ने टि्वटर पर अपने बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए अपने इमोशन जाहिर किए हैं। शाहरुख ने लिखा, ‘ Today the only negative is that my kids have grown up…now to wait till they start believing in fairy tales again.’

Read Also: अमिताभ की नातिन नव्‍या नवेली ने शेयर की शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ यह SELFIE

इसके साथ ही आर्यन की मां गौरी खान ने भी इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर की है। आर्यन ने खुद भी अपने दोस्तों के साथ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। 19 वर्षीय आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बॉलीवुड में काफी चर्चा है। लेकिन शाहरुख खान का कहना है कि पहले बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने चाहिए फिर उन्हें किसी प्रोफेशन को चुनना चाहिए।

Read Also: किसी और को डेट कर रही रणबीर कपूर की ‘मिस्‍ट्री गर्ल’, जल्‍द होने वाली है सगाई

Graduation Day ….

A photo posted by Gauri Khan (@gaurikhan) on

जिस स्कूल से आर्यन ने अपनी पढ़ाई पूरी की है उसी स्कूल में श्वेता नंदा बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा और सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने पढ़ती हैं।

Read Also: 5 साल की उम्र में दीवार पर बैठ लड़कियों को फ्लाइंग किस देते थे शाहरुख खान, जानें बचपन की और बातें