शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री गिरिजा ओक ने हाल ही में शाहरुख खान के मुश्किल दौर का जिक्र किया। अभिनेत्री ने बताया जिस वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त अभिनेता ने शूटिंग रोक दी थी और लोगों से कट गए थे।

कई एक्टर्स अपने-अपने ‘शाहरुख खान मोमेंट्स’ साझा करते रहे हैं, जिन्हें वे ज़िंदगी भर संजोकर रखते हैं। लेकिन जवान (2023) में शाहरुख के साथ काम कर चुकीं गिरिजा ओक के पास उनसे जुड़ी कई खास यादें हैं। हाल ही में एक बातचीत में गिरिजा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख को उनकी ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर में भी बेहद शांत और संयमित देखा।

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए गिरिजा ने अपने ‘SRK मोमेंट्स’ साझा किए और बताया कि वह इस बात से बहुत प्रभावित थीं कि शाहरुख खान कितनी अच्छी खुशबू लगाते हैं।

उन्होंने कहा, “हर किसी ने इसके बारे में बात की है। जिन भी लीड एक्ट्रेसेज़ ने उनके साथ काम किया है, उन्होंने कहा है कि वह बहुत अच्छे परफ्यूम का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करते हैं। इस पर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। उन्होंने खुद भी एक वीडियो में फैंस को बताया था कि वह कौन से परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो भी परफ्यूम का कॉम्बिनेशन वह लगाते हैं, वह बहुत अच्छा होता है। वह सच में बहुत अच्छी खुशबू लगाते हैं।”

शूटिंग में बच्चों को मिस करते थे शाहरुख खान

जवान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और गिरिजा के बीच बच्चों को मिस करने को लेकर भी बातचीत हुई। गिरिजा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग दो साल तक अलग-अलग चरणों में हुई, इसलिए उनकी शाहरुख से कई बार मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, “मेरे उनके साथ बहुत सारे पल हैं, क्योंकि हमने इस फिल्म के लिए दो साल तक टुकड़ों में शूट किया। पहली याद तब की है, जब हम लगातार नाइट शिफ्ट कर रहे थे।”

गिरिजा ने आगे बताया कि वह अपनी को-एक्टर प्रियामणि से इस बात की शिकायत कर रही थीं कि वह नाइट शूट्स की वजह से अपने बेटे से नहीं मिल पा रही हैं। तभी शाहरुख खान ने उनकी बात सुन ली और अपने दिल की बात साझा की।

उन्होंने कहा, “शाहरुख ने हमारी बात सुन ली और कहा, ‘मैं भी अपने बच्चों से नहीं मिल पा रहा हूँ। जब मैं सुबह जल्दी घर पहुँचता हूँ, तो अबराम सो रहा होता है और जब मैं घर से निकलने के लिए तैयार होता हूँ, तो वह स्कूल जा चुका होता है। मैं सुहाना और आर्यन से भी नहीं मिल पा रहा हूँ। आर्यन तो अपने काम में व्यस्त रहता है, लेकिन मैं अपने बाकी दोनों बच्चों से भी नहीं मिल पा रहा हूँ। मुझे इसका बहुत बुरा लग रहा है, इसलिए मैंने सुहाना को सेट पर बुलाया है ताकि मैं उससे मिल सकूँ।’”

गिरिजा ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ‘किंग खान’ के साथ इतनी घरेलू बातचीत करेंगी।

OTT की इस थ्रिलर के सामने ‘दृश्यम’ भी पड़ गई फीकी, 7.5 IMDb रेटिंग की फिल्म के ट्विस्ट देखकर खो बैठेंगे समझ

‘भीड़ में मेरा हाथ पकड़कर बाहर ले गए’

गिरिजा ने शाहरुख खान की सज्जनता का एक और किस्सा साझा किया। जवान के निर्देशक एटली के जन्मदिन की पार्टी के बाद, शाहरुख खान ने यह सुनिश्चित किया कि सभी महिला कलाकार सुरक्षित अपनी गाड़ियों तक पहुँचें।

उन्होंने कहा, “जब हम बाहर निकल रहे थे, तो फिल्म के डीओपी ने मुझे रोक लिया और ज़्यादा देर रुकने के लिए कहा। जब मैं उनसे बात कर रही थी और पीछे मुड़कर देखा, तो बाकी एक्ट्रेसेज़ आगे जा चुकी थीं, लेकिन शाहरुख मेरे लिए वहीं खड़े इंतज़ार कर रहे थे।”

“वहाँ बहुत भीड़ थी। शाहरुख ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे भीड़ से निकालते हुए बाहर तक ले गए। उन्होंने सीढ़ियों से उतरते समय भी मेरा हाथ नहीं छोड़ा। ऐसा लग रहा था जैसे मैं उनके पीछे उड़ती चली जा रही हूँ। उन्होंने तब तक इंतज़ार किया, जब तक मैं कार में बैठ नहीं गई और फिर मुझसे कहा कि सुरक्षित यात्रा करना।”

शाहरुख खान ने आर्यन खान केस के दौरान रोक दी थी शूटिंग

गिरिजा ने शाहरुख खान के जीवन के सबसे कठिन दौर के बारे में भी बात की- जब आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ उनकी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर में शूट किया। जवान की शूटिंग के दौरान ही आर्यन खान का केस चल रहा था।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा के दौरान उनके द्वारा की गई दुआ को लेकर भी एक विवाद हुआ। लोगों ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए और यह सब बहुत ही खराब तरीके से किया गया। इसके बावजूद उस आदमी की लोकप्रियता कम नहीं हुई।”

“इतना सब कुछ होने के बावजूद, उन्होंने कभी सेट पर अपना आपा नहीं खोया। उन्होंने कभी किसी पर चिल्लाया नहीं। मुझे यकीन है कि उस समय वह अंदर से बहुत उथल-पुथल से गुजर रहे होंगे, लेकिन फिर भी वह समय पर आते थे और हमेशा अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करते थे।”

‘मुस्लिम लड़का पकड़ लिया, वो भी बेरोजगार’, शादी से पहले जब घबरा गए थे अरशद वारसी के सास-ससुर, फिर ऐसे हुआ भरोसा

गिरिजा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के साथ कई महीनों तक शूट किया और दो साल किसी के व्यक्तित्व को समझने के लिए काफी होते हैं।

उन्होंने कहा, “जब केस हुआ, तो 3-4 महीनों तक शाहरुख खान ने न तो कोई पब्लिक इवेंट अटेंड किया और न ही जवान की शूटिंग की। उस समय किसी को भी मिस्टर खान तक पहुंच नहीं थी।”

गिरिजा ने कहा, “हम उनसे तब मिले, जब शूटिंग दोबारा शुरू हुई और तब तक केस लगभग खत्म हो चुका था। वह बिल्कुल वही इंसान थे जो पहले थे- पूरी तरह पेशेवर, शांत और गरिमामय।”