रब ने बना दी जोड़ी और जब तक है जान के बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार फिर इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में दिखाई देगी। इस फिल्म के नाम को लेकर अभी तक किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं इस फिल्म की टीम द रिंग और रहनुमा नाम से इनकार कर दिया है। फिल्म के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो शाहरुख और अनुष्का जल्द ही पंजाबी नंबर की शूटिंग करने वाले हैं। एक लीडिंग के मुताबिक इस गाने की शूटिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है। इस फिल्म में 6 गाने होंगे जिनमें से दो गाने वैभवी मर्चेट कोरियोग्राफ करेंगी और एक गाना एश्ले लोबो कोरियोग्राफ करेंगे।
इस पंजाबी गाने को प्रीतम कंपोज करेंगे और बॉस्को मार्टिस के साथ इम्तिाज़ करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो यह गाना शाहरुख पर फिल्माया जाएगा, शाहरुख इस फिल्म में गाइड का रोल प्ले करेंगे। जो अपने घर पंजाब लौटेगा। वहीं अनुष्का को इस पंजाबी नंबर में देखना काफी दिलचस्प होगा। इम्तियाज़ की यह अनटाइटल फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
शाहरुख की इस फिल्म और अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के बीच बॉक्स आॅफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा। वैसे तो अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म को 2 जून को रिलीज करने के विचार था। मगर इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग होना बाकी है, जिस वजह से डिले करना पड़ा। हाल ही में शाहरुख की फिल्म रईस ने बॉक्स आॅफिस पर काफी अच्छा किया।
इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान नजर आईं थी लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म होने के बावजूद भी वह इस फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाईं। इसके अलावा शाहरुख जल्द ही सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आएंगे। इस फिल्म सलमान और शाहरुख काफी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देंगे। बता दें कि इस फिल्म में वह कैमियो रोल में नजर आएंगे और जादूगर का रोल प्ले करेंगे।