बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा कुछ अनोखा करते हैं और इस बार वह शाहरूख के फैन बन गए हैं। दरअसल हुआ यह है कि सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन’ के लिए प्रचार कर रहे हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’ के कलाकार सिंह ने डबस्मैश पर खान की इस फिल्म के ‘जबर फैन’ गाने का एक वीडियो बनाकर इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है कि भी तरह के मोशन पोस्टर्स का बाप वीडियो में सिंह, ‘फैन’ के पोस्टर के आगे गाने पर डांस कर रहे हैं और फिर पीछे से खान उनके सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर सिंह बेहोश हो जाते हैं।
The Father of all … ‘Motion Posters’ @iamsrk😂#JabraFanpic.twitter.com/QunVzCvmEa
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 11 March 2016
गौरतलब है कि ‘दिल धड़कने दो’ के अदाकार सिंह इससे पहले भी एक बार कुछ अनोखा कर चुके हैं। ‘बैंग बैंग’ की रिलीज के दौरान फिल्म के अभिनेता रितिक रोशन ने एक ‘बैंग बैंग डेयर चैलैंज’ दिया था और सिंह उसे पूरा करने के लिए कृष के परिधान में बीच सड़क पर नृत्य करने चले गए थे। इसके अलावा सिंह ने ड्यूरेक्स का जो विज्ञापन किया था उसकी भी बहुत चर्चा हुई थी।