बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(केकआर) के लिए अपने छोटे बेटे अबराम के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे। शाहरुख की टीम बुधवार शाम को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कोलकाता में मैच खेलेगी। शाहरुख ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। ट्विटर पर शाहरुख ने लिखा है, ‘मैं और मेरा बेटा अबराम मैच में डांस करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।’
Practising our dance moves lil AbRam and me as we prep for our first match in Kolkata. Ami Kolkata here we come…see you all at the Garden.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 4, 2016
Read Also: अमिताभ की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की शाहरुख के बेटे आर्यन के साथ यह SELFIE
Read Also: ‘पापा द ग्रेट’ शाहरूख खान और अबराम की कुछ अनदेखी तस्वीरें
शाहरुख खान की मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी मूवी फैंस हाल ही में रिलीज हुई है। अब उनकी अगली मूवी राहुल डोलकिया के निर्देशन में बन रही रईस 26 जनवरी को रिलीज होगी।