फिल्म और टेलीविजन की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन दिखती है कई बार अंदर काला अंधेरा होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही टेलीविजन एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा। टेलीविजन शो सांस की एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने बताया कि वो कई सालों से फाइनेंशियल संकट का सामना कर रही हैं। काम की कमी और फिर कोविड महामारी ने उनकी बचत खत्म कर दी थी। इतना ही नहीं उनके घर में एक साथ तीन लोग बीमार पड़ गए। शगुफ्ता ने बताया कि उनकी मां, उनके पिता और नानी एक साथ बीमार हो गए, उनके इलाज में जब उन्होंने सारी सेविंग्स लगा दी तो उन्हें पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ये पता चला तो शगुफ्ता अली बुरी तरह से टूट गईं।

शगुफ्ता के पास पैसे नहीं बचे और उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत थीं इस वजह से उन्होंने वीडियो शेयर करके लोगों से मदद की गुहार लगाई। मगर उनके वीडियो पर लोगों ने कई अभद्र कमेंट्स किए थे। किसी ने लिखा ‘ये काम नहीं करना चाहती।’ किसी ने लिखा, ‘बिना काम के अय्याशी वाली जिंदगी चाहिए।’ वहीं किसी ने कहा, ‘कोई सेविंग्स नहीं की अब झेल रही है।’

उस वक्त शगुफ्ता ने इन आरोपों का जवाब भी दिया था और बताया कि ऐसा नहीं था कि उन्होंने सेविंग्स नहीं की थीं। मगर जब घर में एक साथ तीन लोग बीमार पड़ गए, उनकी मां, पिता और नानी। तो उनके इलाज के लिए सारी सेविंग्स खर्च कर दी, मगर हद तब हुई जब शगुफ्ता को पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। शगुफ्ता ने बताया कि जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से मदद की गुहार लगाई। शगुफ्ता ने अपनी संपत्ति भी बेची थी, जिसमें से कार और गहने भी शामिल थे। कई लोग इंडस्ट्री से मदद के लिए आग आए वहीं कई लोगों ने उनका मजाक बनाया।शगुफ़्ता ने कहा कि लोगों की बातों से उन्हें गहरा दुख हुआ था। सिने और टीवी कलाकारों के एसोसिएशन (CINTAA) ने सिंटा की पूर्व सदस्य शगुफ्ता अली की मदद की।

‘एक्टर्स शो छोड़कर चले गए…’, TMKOC के निर्माता असित मोदी ने कंट्रोवर्सी पर की बात, स्टार्स के लगाए गए आरोपों पर दिया रिएक्शन

शगुफ्ता को 1998-99 में लोकप्रिय हुए शो सांस के लिए जाना जाता है, उन्होंने परम्परा, जुनून और द जी हॉरर शो में भी काम किया है। उन्हें साल 2018 में बेपनाह शो में देखा गया था। टीवी के अलावा शगुफ्ता ने कई फिल्मों में भी काम किया है जिसमें इंटरनेशनल खिलाड़ी, हीरो नंबर 1 और लैला मजनूं जैसी फिल्में शामिल हैं।

जब अमिताभ बच्चन ने नीतू सिंह के लिए बुक कराई कलकत्ता से बॉम्बे की टिकट, वजह जानकर मुस्कुराने लगेंगे आप

यहां देखें जनसत्ता पर गिप्पी ग्रेवाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू