टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस के मामले में शीजान खान (Sheezan Khan) को आरोपी माना जा रहा है। वो इन दिनों रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 13 की शूटिंग कर रहे हैं। इन सबके बीच शीजान की बहन शफक नाज (Shafaq Naaz) ने दर्द बयां किया है कि भाई के जेल जाने के बाद परिवार और उन्हें किन हालातों का सामना करना पड़ा था। लोगों की नफरत से जूझना पड़ा था। लोग उन्हें हत्यारे की बहन कहकर बुलाते थे। एक्ट्रेस ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।

दरअसल, शफक नाज ने एचटी सिटी को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने भाई के गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में जेल जाने के बाद की परिवार की परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। ये सब देखकर उनका दिल टूट गया है। जब लोगों ने उन्हें खूनी और हत्यारे की बहन कहना शुरू किया तो वो बुरी तरह से टूट गईं।’

‘6 महीने भयानक सपने जैसा था’

शफक नाज ने बताया कि उनके लिए पिछले 6 महीने किसी भयानक सपने से कम नहीं रहा था। इसकी वजह से उन्होंने खुद को कइयों बार गाली दी और कोसा भी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिस दौर से उनका परिवार और वो गुजर रही थीं, इसके बारे में सभी जानते थे। लेकिन किसी ने भी उन पर ना ही विश्वास किया और ना ही अपना समर्थन दिया।’

अब तक बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं शफक नाज

शफक नाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी दबाव बनाया गया। इसमें इंडस्ट्री के लोग भी थे। वो आज भी वैसा ही महसूस करती हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार को अपनी प्राथमिकता मान ली। वो आज भी इस फेज से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं और मदद ले रही हैं। क्योंकि वो मानती हैं कि अकेले इससे निपटना उनके बस की बात नहीं है।