सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। अभिजीत ने साल 2008 में आतिफ असलम को लेकर कहा था कि वह अपनी आवाज मशीनों की मदद से सुरीली बनाते हैं। अब एक बार फिर सिंगर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने नेहा कक्कड़ पर तंज कसा है, लेकिन मिलिंद गाबा ने अभिजीत का एक वीडियो शेयर कर उनकी पोल खोल दी।

दरअसल ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में अभिजीत ने कहा था कि जो सिंगर्स शादी में गाते हैं उनकी औकात कम हो जाती है। उनकी बात नेहा कक्कड़ को कतई पसंद नहीं आई। अब सिंगर मिलिंद गाबा ने अभिजीत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्टियों में परफॉर्म करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही मिलिंद ने कैप्शन में अभिजीत पर जमकर कटाक्ष किया है।

कैप्शन में लिखा है, “वो क्या था… जिनके घर शीशे के हों वो बेसमेंट में कपड़े चेंज करते हैं? ये ही था ना।” उन्होंने हैशटैग के साथ क्यों दादा क्यों भी लिखा है।

मिलिंद गाबा के वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिजीत पहले रिएलिटी शो में बैठकर कहते हैं कि शादी में गाने से औकात कम हो जाती है। इसके अलगे ही पल देखा जा सकता है कि पार्टी में अभिजीत अपना मशहूर गाना ‘तौबा तुम्हारे ये इशारे’ गा रहे हैं। इसके बाद वह ‘आई एम द बेस्ट’ और ‘वादा रहा सनम’ गाना गाते दिख रहे हैं।

यूजर्स का रिएक्शन

मिलिंद गाबा के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। सुमित नाम के यूजर ने लिखा, “कला और कलाकार का औकात से क्या मतलब भाई, काम मिलना बड़ी बात होती है। कला की इज्जत करनी चाहिए, ये नहीं कि मैं यहां गाऊंगा तो औकात कम हो जाएगी। बहुत खुशनसीब हैं वो लोग जिन्हें सुनने वाले लोग हैं। बाकी दादा से ये उम्मीद नहीं की थी वो ऐसा सोचते हैं, जबकि खुद भी परफॉर्म करते हैं शादियों में।”

क्या बोले थे अभिजीत

अभिजीत ने कहा था, “जो सिंगर्स किसी शादी में गाना गाते हैं वो अपना स्टेटस गिरा देते हैं। कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं। मैं नहीं गाऊंगा। दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती।अभिजीत की इन बातों का नेहा कक्कड़ जवाब देते हुए कहती हैं कि हर कोई अपनी मेहनत से कमाता है और शादी में गाना गलत नहीं है। अभिजीत तुरंत नेहा को बोलते हैं कि आप इसे पर्सनली मत लेना, वह बस बच्चों को सिखा रहे हैं 1 करोड़ रुपये में शादी में गाना या 1 करोड़ रुपए ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है।”

बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने सालों पहले आतिफ असलम पर कटाक्ष किया था। उन्होंने आतिफ की आवाज को मशीन से उपयोग से ठीक की जाने वाली बताया था। उन्होंने कहा था, “वो गाना गाना नहीं होता जिसकी आवाज उपकरण या सॉफ्टवेयर की होती है…मेरे लिए ये गाने के मार्क्स जीरो हैं। मुझे पता नहीं कौन सिंगर है…वो सिंगर नहीं है, जिसकी आवाज़ को मशीनों से सुर में किया जाता है। प्लीज़ स्टेज पे किसी गुड या बेश्योर सिंगर का गाना मत गाना।”