साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha) स्टारर ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इसकी रिलीज के साथ ही उनका इंतजार खत्म हो गया है और इसे सिनेमाघरों में शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी धमाल मचाते हुए नजर आ रही है। सामंथा की फिल्म ने पहले दिन बम्पर ओपनिंग की है। इसने करोड़ों की कमाई की है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ ने पहले ही दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि खबरों बताया ये भी जा रहा है कि मेकर्स इसके ओपनिंग डे की 3-4 करोड़ की कमाई का अंदाजा लगा रहे थे। लेकिन मूवी ने उम्मीद से ज्यादा का बिजनेस किया है। दर्शकों से मिल रहा प्यार मेकर्स के लिए बड़ा तोहफा है। वहीं, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म ने यूएस में भी शानदार कमाई की है। इसने पहले दिन 125 हजार डॉलर की कमाई की है। भले ही इसका प्रमोशन कुछ खास देखने के लिए ना मिला हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अच्छी रही है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म इस वीकेंड कितनी कमाई कर लेती है।
‘शाकुंतलम’ में सामंथा के काम की खूब सराहना की जा रही है। वहीं, इस मूवी से ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अरहा ने भी डेब्यू किया है। इसमें उन्होंने कैमियो किया है। इसमें उनकी एक्टिंग की भी लोग खूब सराहना कर रहे हैं। फिल्म को नीलिमा गुना और दिल राजू ने प्रोड्यूस किया है। इसमें लीड रोल में सामंथा के साथ एक्टर देव मोहन भी हैं।
शाकुंतलम में काम नहीं करना चाहती थीं सामंथा
सामंथा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो इसमें काम नहीं करना चाहती थीं। उन्हें ये फिल्म ‘द फैमिली मैन 2’ की शूटिंग के बाद ही ऑफर हुई थी। इसमें उनका काम करने का कोई इरादा नहीं था। इसकी वजह उनका स्वास्थ्य था। पिछले काफी समय से वो अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। इस दौरान वो किसी को भी अपनी वजह से ट्रबल में नहीं डालना चाहती थीं। वहीं, मेकर्स के पास भी कोई प्लान बी नहीं था। ऐसे में सामंथा ने उनसे टाइम मांगा और सोचा तो बाद में जब फिल्म की स्क्रिप्ट को विजुअली करके समझाया गया तो उन्होंने हां कर दिया था। इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की थी। रोल की सादगी में ढलने के लिए सामंथा ने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था।