Selfiee Box office collection day 1: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो सुपरस्टार विजय का फैन है। ओरिजनल फिल्म को तो प्यार मिला था मगर अक्षय कुमार की इस रीमेक को दर्शकों ने नकार दिया है। फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही और जिन्होंने फिल्म देखी उनसे भी फिल्म को अच्छे रिस्पॉन्स नहीं मिले हैं।
Selfie Box Office Prediction सेल्फी बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
सेल्फी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में औसत परफॉर्म किया है और वेबसाइट sacnilk के मुताबिक पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ हो सकता है।
तरण आदर्श ने दिया नेशनल चेन्स का आधे दिन का अपडेट
2023 में अक्षय की पहली फिल्म है ‘सेल्फी’
साल 2022 में भी अक्षय की रिलीज हुई सभी फिल्में फ्लॉप हुई थीं और अब 2023 में रिलीज हुई फिल्म उनकी नैया पार लगाती है या नहीं इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि बायकॉट ट्रेंड के बाद से ये तो साफ हो गया है कि फिल्में कॉन्टेंट की वजह से चलती हैं स्टारडम की वजह से नहीं।
Selfiee Budget, Screens and Runtime सेल्फी का बजट, स्क्रीन और रनटाइम
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 25 मिनट है। इस फिल्म की कहानी बड़े शहरों के साथ छोटे शहर के लोगों को भी इम्प्रेस कर सकती है। सेल्फी के साथ अच्छी बात यह है कि पठान को रिलीज हुए टाइम हो चुका है और शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया है। न ही मार्वल की एंटमैन को दर्शक मिले हैं। इस हफ्ते और कोई मूवी भी नहीं है ऐसे में सेल्फी के पास कमाई करने का मौका है। फिल्म 2 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
सेल्फी को दर्शकों और क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही मिले जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। कुछ लोगों ने इस फिल्म को डल और फ्लैट बताया है तो वहीं कुछ लोग इसे एंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं। वीकेंड तक साफ हो जाएगा कि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?
