Sejal Sharma Suicide: दिल तो हैप्पी है जी से लोकप्रिय हुईं टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने कल आत्महत्या कर ली थी। इस दुखद खबर को सुनकर सेजल शर्मा के करीबियों में दुख की लहर दौड़ गई है। ऐसे में सेजल के करीबी निर्भय शुक्ला जिन्होंने सोनी के लोकप्रिय शो ‘ये उन दिनो की बात है’ में विक्की का किरदार निभाया था उन्होंने सेजल की आत्महत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।
स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू के दौरान निर्भय ने बताया कि सेजल को उसके पिता के स्वास्थ्य के कारण मानसिक रूप से तनाव था। मैंने सेजल को 15 नवंबर को मिलने के लिए मैसेज किया था तब सेजल ने मुझे बताया था कि वो चिकित्सा कारणों से उदयपुर ट्रेवल कर रही है। मैंने जब उससे वजह पूछी तो उसने मुझे बताया कि उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा था। निर्भय ने आगे कहा कि सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे वो कैंसर से पीड़ित थे और हार्ट अटैक ने सेजल को हिला दिया था।
निर्भय ने कहा कि वो अक्सर सेजल से उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा करते थे लेकिन इन दिनों काम की व्यस्तता के चलते वो सेजल से बात करने में असमर्थ थे। भावुक मन से निर्भय ने बताया कि सेजल एक बेहद कूल लड़की थीं। हम सेट पर ढाई साल पहले मिले थे और अच्छे दोस्त बन गए थे। हम अक्सर एक साथ घूमते रहते थे। पिछली बार जब मैं उनसे मिला था तो हम इन्फिनिटी फूड कोर्ट में थे। मैं उसे हमेशा याद करूंगा काश वो ऐसा कदम उठाने से पहले एक बार मुझसे बात करती।
बता दें कि टीवी शो का हिस्सा बनने से पहले सेजल वीवो (आमिर खान के साथ) और उषा फैंस (रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या) जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने आज़ाद परिंदे नाम की एक वेब-सीरीज़ में भी काम किया था। सेजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो शेयर करती रहती थीं। सेजल ने अपनी आखिरी तस्वीर 1 जनवरी को शेयर किया था जिसके कैप्शन में लिखा था हैप्पी 2020।