फैशन डिजाइनर और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह अपने तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। साल 2022 में सीमा और सोहेल ने अपनी 24 साल पुरानी शादी तोड़ दी और वह हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए थे। इनके दो बच्चे हैं। सीमा की मानं तो तलाक के वक्त उनके परिवार और दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया। उनकी सहेलियां बड़ा सहारा बनी रहीं, इसलिए आज वह स्ट्रॉन्ग बन पाई हैं।

शिवानी पाउ के साथ पॉडकास्ट में सीमा सजदेह ने जीवन के कई पलो के बारे में बात की। सीमा से पूछा गया कि क्या तलाक के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा? इसपर उन्होंने कहा कि वह अपने तलाक के बारे में भद्दे कमेंट्स पढ़ चुकी हैं। जिसमें ये भी कहा गया था कि अपने फायदे के लिए सीमा ने खान परिवार के नाम का इस्तेमाल किया और जब उनका काम पूरा हो गया तो उन्होंने सोहेल को छोड़ दिया।

सीमा ने कहा, “मेरे पिता उस बैकग्राउंड से आते हैं जहां उन्हें लगता है कि अब मेरी बेटी का ख्याल कौन रखेगा? खासकर हमारे इंडियन कल्चर में तलाक को एक कलंक की तरह माना जाता है। अब हम सोशल मीडिया के युग में रहते हैं इसलिए मुझे लोग ऐसे कमेंट्स करते हैं, ‘ओह, उसने उसका और उस परिवार का तब तक इस्तेमाल किया जब तक उसे जरूरत थी, वह जहां पहुंचना चाहती थी वहां पहुंच गई और अब वह मुक्त होना चाहती है।” सीमा ने बताया कि जब उन्होंने ये सब पढ़ा तो वह हैरान रह गईं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो उनके साथ थे।

कई सालों पहले अलग हो गए थे सोहेल-सीमा

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके रिश्ते में कोई ऐसा पल था जब उन्हें लगा कि उन्हें बस छोड़ देना चाहिए। सीमा ने कहा कि ऐसा था और उन्होंने कहा कि वह और सोहेल कई सालों से अलग हो गए थे और एक साथ नहीं रह रहे थे। “लेकिन दुनिया को लगता था कि हम एक साथ हैं।”

सीमा ने कहा, “मैं उसे दोष क्यों दूं, ये तो हम दोनों का फैसला था। हमारा बेटा निर्वाण उस उम्र में था जब वह ऐसा नहीं चाहता था लेकिन एक समय ऐसा आया जब मुझे अपनी शादी और अपने बेटे में से किसी एक को चुनना पड़ा। मेरा बेटा उस रास्ते पर जा रहा था जिससे मैं बहुत डरती थी। एक सुबह मैं उठी और मुझे एहसास हुआ कि या तो मैं अपनी सारी एनर्जी इस शादी को बचाने के लिए लगा दूं या अपने बेटे पर। तभी मैंने फैसला किया और उसे चुना।”

बता दें कि सोहेल और सीमा के तलाक के वक्त ये भी खबरें सामने आ रही थीं कि अन्य महिला के कारण दोनों का रिश्ता टूटा है। इस बात पर सीमा ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि ये सच बिल्कुल नहीं था। बल्कि ये फैसला उनके बच्चों की भलाई के लिए लिया गया है। सीमा ने बताया कि अलग होने का फैसला उनका था। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे और वह खुश नहीं थे। इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था।

तलाक से पहले ही जुदा हो गए थे

सीमा ने कहा, “तलाक एक कागज का टुकड़ा है, हम तो कई सालों से अलग रह रहे थे और सब ठीक था। निर्वान स्कूल जा रहा था, उसने मुझसे कई बाते की थीं। वह यूनिवर्सिटी गया और उसने मुझसे कहा, ‘मम्मा मैं अब ठीक हूं आप आगे बढ़ सकते हो।’ उस वक्त मुझे लगा कि तलाक लेने के लिए ये सही समय है।”