Section 375 Official Trailer: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म सेक्शन 375 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। धारा 375 और कोर्ट रूम के सीन फिल्म के ट्रेलर में शानदार तरीके से पेश किए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना दोनों ही वकील की भूमिका में एक दूसरे के खिलाफ केस लड़ते दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत होती है पीड़िता की कहानी से जहां उससे पूछताछ की जाती है कि उसके साथ घटना कब और कहां हुईं। ऐसे में उससे अजीबों-गरीब सवाल भी किए जाते हैं।
इसके बाद लड़की के इस केस को ऋचा चड्ढा वकील के तौर पर देखती हैं। वहीं इस केस को अपोज करते हैं अक्षय खन्ना। दोनों एक्टर अपने अपने किरदार के डायलॉग्स बहुत ही दमदार तरीके से बोलते नजर आते हैं। बता दें भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में रेप से जुड़े नियम-कानूनों का जिक्र है।
इस ट्रेलर को ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ शेयर किया है। इससे पहले ऋचा ने अपने अकाउंट से फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए थे। इन पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- अंजलि ढूंढ रही है एक इंसाफ की उम्मीद, क्या हिरल गांधी बनेगा उसका सहारा? देखें ट्रेलर:-
फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में राहुल भट्ट और मीरा चोपड़ा भी हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, किशन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 13 सितंबर को दस्तक देने जा रही है।