इंडियन एक्सप्रेस की पॉपुलर मैगज़ीन ‘स्क्रीन’ का लॉन्च इवेंट जारी हो गया है। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर गेस्ट बनकर पहुंची। एक्ट्रेस ‘स्क्रीन’ की कवर गर्ल भी बनीं और ऐसे में उन्होंने ‘स्क्रीन’ के साथ जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया। साथ ही एक्ट्रेस ने इस इवेंट में अपनी फैमिली और फिल्मों को लेकर भी बात की। चलिए जानते हैं कि श्रद्धा ने क्या कहा।
स्क्रीन का हिस्सा बनने पर जाहिर की खुशी
श्रद्धा कपूर ने सबसे पहले स्क्रीन के इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘स्क्रीन’ मैगज़ीन के साथ जुड़े अपने पुराने अनुभवों को भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फिल्मी परिवार में बड़ी हुई हूं और स्क्रीन उन पलों का हिस्सा रही है, जब मैं अपने घर के हॉल में भागकर जाती थी और न्यू एडिशन को देखती थी। मैं और मेरा भाई बैठकर देखते थे कि आज कौन-से फिल्म स्टार की फोटो आई है। आज क्या खबर आई है।
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि साथ ही यह भी देखती थी कि उसमें पापा की फोटो है क्या और अब इसके रि-लॉन्च कवर पर खुद को देखकर काफी स्पेशल महसूस कर रही हूं। वहीं, उनके माता-पिता को भी इस पर गर्व है कि वह ‘स्क्रीन’ की कवर गर्ल बनी हैं।
स्त्री फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने की बात
इसके बाद जब श्रद्धा कपूर से सवाल किया गया कि उनके हिसाब से स्त्री 2 की इतनी सक्सेस की क्या वजह है। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘स्त्री’ 6 साल पहले आई थी। मैंने इससे पहले इस तरह की फिल्म के बारे में कभी नहीं सुना था और मैं यह जानकर काफी खुश हुई थी कि वो इसके लिए मेरे पास आए हैं। इस मूवी के डायलॉग और सीन को मैंने खूब एन्जॉय किया। ऐसे में इसके पहले पार्ट को जो प्यार मिला, वो बयान करना मुश्किल है।
श्रद्धा ने ‘स्त्री’ के मेकर्स और अपने को-स्टार्स की भी तारीफ की। फिर एक्ट्रेस ने ‘स्त्री 3’ को लेकर कहा कि मेरे डायरेक्टर अमर सर ने कहा की ‘स्त्री 3’ की कहानी मिल गई है और यह सुनकर मैं बहुत खुश हुई। उन्होंने इसके लिए कुछ अच्छा ही सोचा होगा और मैं अब इसका इंतजार नहीं कर पा रही हूं। इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि स्त्री हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मूवी है।
ऐसे में सिंघम, जवान, पठान और टाइगर इनके बीच इसकी सक्सेस को वो कैसे देखती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि यह दिखाता है कि अच्छी फिल्में हमेशा काम करती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो अपनी चोटी को लेकर घर में भी घूमती थी और सब को बताती थीं कि सावधान रहना मेरे पास चोटी है।