इंडियन एक्सप्रेस समूह को भारतीय सिने जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2025 को बिल्कुल नए डिजिटल-फर्स्ट स्वरूप में यूट्यूब पर पेश करके गर्व का अनुभव हो रहा है। SCREEN Awards 2025 पहली बार सबसे पहले YouTube पर लाइव प्रसारित होगा।
सिर्फ अवॉर्ड शो नहीं, एक बड़ा बदलाव
यह सिर्फ अवॉर्ड देने वाला कार्यक्रम नहीं है। स्क्रीन अवॉर्ड्स हमेशा से अपनी विश्वसनीयता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। विजेताओं का चयन करेगी स्क्रीन अकादमी- जिसमें नामी फिल्मकार और कलाकार शामिल हैं।
स्क्रीन अवार्ड 2025 के डिजिटल फर्स्ट संस्करण के आयोजन की घोषणा करते हुए इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, “भारतीय सिनेमा एक ऐसे मंच का हकदार है जो कमाई से ऊपर उठकर रचनात्मकता को बढ़ावा दे। रुपहले पर्दे पर कहानी सुनाने वाले हमारे 1.40 अरब सपनों को अपने साथ लेकर चलते हैं। हमारे रचनाकार अपनी परंपरा में जड़ें जमाते हुए रोमांचक भविष्य की ओर दौड़ लगा रहे हैं। यह अवॉर्ड भारत के सबसे साहसिक और मौलिक रचनात्मक आत्मा को सम्मानित करेगा। हमें खुशी है कि यूट्यूब भी हमारे इस उत्साही प्रयास का साझीदार बन रहा है।”

पहली बार यूट्यूब पर, सितारे और क्रिएटर्स साथ
स्क्रीन अवार्ड 2025 में हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे और यूट्यूब के सबसे प्रसिद्ध क्रिएटर्स एक मंच पर एक साथ होंगे। यह सिने महोत्सव तीन महीने तक चलेगा, जिसमें रेड कार्पेट, बिहाइंड-द-सीन्स, क्रिएटर कंटेंट और फ़ैन एंगेजमेंट – सब कुछ शामिल होगा।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ पार्टनरशिप पर बोलते हुए यूट्यूब इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन सोनी ने कहा, “हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि यूट्यूब स्क्रीन अवॉर्ड्स का डिजिटल घर होगा जिससे यह सांस्कृतिक प्रतीक अब अपने नए चरण में प्रवेश करेगा। यूट्यूब वह जगह है जहाँ अरबों फ़ैन अपने पसंदीदा मनोरंजन से जुड़ते हैं, और हम उत्सुक हैं कि वे सिने जगत की सबसे बड़ी रातों में से एक को एक नए, सघन अनुभव के साथ महसूस करेंगे। बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों और यूट्यूब के सबसे प्रभावशाली क्रिएटर्स को जोड़कर हम इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए एक सक्रिय कम्युनिटी तैयार कर रहे हैं और प्रशंसकों की सामूहिक शक्ति को उजागर कर रहे हैं।”

बदलती ऑडियंस और नई दिशा
भारत में इंटरनेट और मोबाइल की तेज़ी से बढ़ती पहुँच ने दर्शकों की आदतें बदल दी हैं। कनेक्टेड टीवी (CTV) पर भी यूट्यूब लगातार सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि स्क्रीन अवॉर्ड्स को अब डिजिटल-फ़र्स्ट बनाया गया है। ComScore के अनुसार भारत के 18 वर्ष से लेकर उच्च आयु वर्ग के हर पाँच में से चार भारतीय यूट्यूब पर कंटेंट देखते हैं। वर्ष 2024 में पूरी दुनिया में प्रतिदिन 7.5 अरब बार यूट्यूब देखा गया था।
SCREEN Awards की क्यूरेटर प्रियंका सिन्हा झा ने डिजिटल फर्स्ट संस्करण के बारे में कहा, “1995 में शुरू हुए स्क्रीन अवॉर्ड्स का ‘पहली बार’ की उपलब्धियों से खास रिश्ता रहा है: भारत का पहला ज्यूरी-आधारित फिल्म अवॉर्ड, पहला अवॉर्ड शो जिसमें ऑस्कर प्रबंधन शामिल हुआ और समर्थन किया, और कई आज के सुपरस्टार्स का पहला सम्मान स्क्रीन अवार्ड रहा है। स्क्रीन अकादमी की शुरुआत और यूट्यूब के साथ हमारी साझेदारी से हम भारत के लिए एक नया ‘पहली बार’ दर्ज कर रहे हैं- हमारी पुरानी पहचान को और मजबूत करते हुए कि हम देश के सबसे भरोसेमंद और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स को एक बिल्कुल नए मनोरंजक अंदाज़ में पेश कर रहे हैं।”

ब्रांड्स और दर्शकों के लिए सुनहरा मौका
इस अवॉर्ड शो के जरिए ब्रांड्स को भारत के सबसे एक्टिव और जुड़े हुए दर्शकों तक पहुँचने का बड़ा अवसर मिलेगा।
• जानकारी के लिए संपर्क करें: vineet.singh@indianexpress.com
• स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करें: pooja.puri@indianexpress.com | +91 9810004412