ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट विल्सन ने बदतमीजी करने पर अपने को-एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। विल्सन फिल्म बाहुबली के एक गाने में नजर आ चुकी हैं। दरअसल, फिल्म ‘हंसा – एक संजोग’ की शूटिंग के दौरान स्कारलेट को एक आइटम नंबर ‘सेल्फी कुड़ियां’ शूट करना था। तभी इस फिल्म में काम कर रहे उमाकांत राय नाम के एक एक्टर ने उन पर भद्दी टिप्पणी की कई बार गलत तरीके से उन्हें छूने का प्रयास किया। इससे स्कारलेट पहले तो घबरा गईं लेकिन बाद में गुस्साई स्कारलेट विल्सन ने उन्हें चांटा जड़ दिया और सेट छोड़कर वहां से चली गई। इसके बाद फिल्म के गाने की शूटिंग भी रोक दी गई। फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश शर्मा ने सेट पर हुए इस घटना पर खेद जताते हुए कहा था कि जी हां हमारी फिल्म के आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान अभिनेता उमाकांत ने फिल्म में डांस नंबर कर रहीं स्कारलेट के साथ गलत हरकत की है।

बता दें फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ किन्नरों की जिंदगी पर बनी हुई है। इसमें शरद सक्सेना, श्रेया जी शिंदे, अखिलेन्द्र मिश्रा, अमन वर्मा और दीपशिखा मुख्य भूमिका में हैं। स्कारलेट झलक दिखला जा में भी काम कर चुकी हैं।

इसके साथ ही वो शंघाई और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी कर चुकी हैं। इसके वह ‘बाहुबली’, ‘आर राजकुमार’ और ‘शांघाई’ समेत साउथ की तमाम फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकीं हैं। लेकिन बाहुबली के पहले भाग में गाने ‘मनोहारी’ से वह काफी लोकप्रिय हुईं थी।