साउथ से लेकर बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) इस साल 2025 में रजनीकांत के साथ जल्दी ही स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। इनकी जोड़ी फिल्म ‘कूली’ में नजर आने वाली है। श्रुति हासन ने जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं, उससे कम चर्चे उनकी निजी जिंदगी को लेकर नहीं रहे हैं। पिछले साल एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड शांतनु मुखर्जी के साथ ब्रेकअब हुआ था, जिसके बाद वो लगातार शादी को लेकर खबरों में बनी हुई थीं। फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अक्सर इसे लेकर सवाल भी करते हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री का शादी को लेकर दिया एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनको शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो रिलेशनशिप-रोमांस को पसंद करती हैं।
दरअसल, ब्रेकअप के बाद श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इसी बीच पिछले साल एक्ट्रेस ने पिंकविला से बात की थी, जिसमें उनकी मैरिज को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी के साथ इसका जवाब भी दिया था और कहा था कि उनको शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बातचीत में उनसे पूछा गया था कि क्या वह अब भी कभी शादी न करने की अपनी पसंद पर कायम हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने हामी भरते हुए कहा था कि वो रिलेशनशिप पसंद करती हैं, रोमांस पसंद करती हैं। रिलेशनशिप में रहना पसंद है लेकिन, वो किसी के साथ इमोशनली ज्यादा करीब होने से डरती हैं।
श्रुति हासन ने आगे कहा था कि लेकिन, वो ऐसा कभी नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा था कि अगर कोई आ गया अनमोल रतन तो उनका…लेकिन, उन्होंने ये भी साफ किया था कि वो इस ओर नहीं देखती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया था कि क्या उनके पिछले अनुभव खराब रहे हैं इसकी वजह से डरती हैं? तो इस पर उन्होंने कहा था कि उनको लगता है कि यह सिर्फ वही ही हैं। क्योंकि उन्होंने अपने दोस्तों में कुछ सबसे खूबसूरत शादियां देखी हैं। उनके दोस्तों की सफल शादियां हैं। उनको लगता है कि ये श्रुति वाली बात है।
4 साल डेटिंग के बाद टूटा था रिश्ता
गौरतलब है कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का रिश्ता चार साल डेटिंग के बाद खत्म हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वो दोनों सोशल मीडिया के जरिए मिले थे। दोनों में एक चीज एक जैसी थी कि वो सिनेमा और म्यूजिक लवर थे। इसकी वजह से वो एक-दूसरे के करीब आए थे। लेकिन, 4 साल रिश्ते में रहने के बाद अंत में मार्च, 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया था। हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से इनके ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया था। वहीं, Q&A सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने भी इसे कंफर्म किया था और कहा था कि वो सिंगल हैं।
रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए आएंगी नजर
इसके अलावा अगर श्रुति हासन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो श्रुति हासन 2025 में कई प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। इसी में से एक में तो वो रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘कूली’ में नजर आने वाली है। फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये इस साल की बहुचर्चित साउथ फिल्मों में से एक है। वहीं, एक्ट्रेस प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार’ के सीक्वल को लेकर भी खबरों में हैं।
श्रुति हासन को लेकर आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनको लेकर ये भी पढ़ सकते हैं जब एक्ट्रेस ने पिता कमल हासन और मां सारिका के अलग होने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो अलग होकर खुश हैं।