टीवी और बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है। अब तक बॉलीवुड से लेलकर टेलीविजन के ढेरों सेलेब्स बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं। नागिन से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सायंतनी घोष अब तक कई टीवी सीरियल्स में दिल जतने वाला काम किया है। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री सायंतनी ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।
नागिन सीरियल से घर-घर में पहचान हासिल करने वाली सायंतनी घोष ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह भी बॉडी शेमिंग का सामना कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, साथ में उन्होंने इस बात का भी खुलासा करते हुए बताया कि वह टीनेज की उम्र में ब्रेस्ट साइज से जुड़े सवालों का भी सामना कर चुकी हैं।
इतना ही नहीं शरीर के आकार के लिए औरतों तक से भद्दे कमेंट सुनने पड़ते थे। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि लोगों के इस तरह के कमेंट ने उनपर बहुत गलत असर डाला था।
सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने बताया, “जहां तक मुझे याद है, मैंने छोटी उम्र में ही ऐसे कमेंट्स का सामना किया है। तब मैं उन बातों से डरती थी। मुझे समझ ही नहीं आता था कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसी चीजों ने मुझपर निशान छोड़े हैं।’
सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर भी खुलकर बात की। उसने खुलासा किया कि एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता ने एक बार सुझाव दिया था कि उन्हें उसके साथ कुछ समय बिताना चाहिए ताकि वह सायंतनी को एक भूमिका के लिए ‘प्रशिक्षित’ कर सके।
इसके अलावा मॉडलिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे याद है अपने मॉडलिंग के दिन और मैं कभी भी फ्लैट-चेस्टेड नहीं रही। एक महिला मेरे पास आकर भद्दे कमेंट करती थी। वह कहती थी कि तुम बंगाली हो और बंगाली महिलाएं सेक्शुअली अट्रैक्टिव होती हैं।
उन दिनों में मुझे एक औरत ने कहा था, “तुम्हारा सीना सपाट नहीं है। तुम तो काफी ठीक-ठाक हो। तुम्हारे ब्रेस्ट साइज को देखकर ऐसा लगता है कि तुम बहुत सेक्स करती होगी, है ना? ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने बताया कि तब मुझे समझ नहीं आया था कि उनका क्या मतलब था। तब मैं वर्जिन थी। मुझे लगता था ये क्या हो रहा है। जाने-अनजाने ही ये सब चीजें डरावनी लगती थीं।
सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) ने इंटरव्यू में इस बारे बात करते हुए आगे बताया, “मुझे मालूम भी नहीं था कि उनके कहने का मतलब क्या था। मैं उस वक्त वर्जिन गर्ल थी। मुझे लगता था कि मेरे साथ आखिर हो क्या रहा है। मैं उस वक्त केवल 18 साल की थी और ऐसी चीजें अंजाने में ही आप पर अपना निशान छोड़ जाती हैं।”
सायंतनी घोष ने इंटरव्यू में समाज के दायरों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा, “हम अभी भी महिलाओं के शरीर के बारे में ऐसा सोचते हैं और कई बार ये चीजें हमें डराती भी हैं। अगर आप थोड़े मोटे हैं या भारी शरीर के हैं तो समस्या है, अगर आप फ्लैट चेस्टेड हैं, तो भी समस्या है। तो यह कभी भी ठीक नहीं रहा है।”