सिनेमा जगत से अक्सर कास्टिंग काउच की खबरें मीडिया में सामने आती रहती हैं। कई अभिनेत्रियां खुलकर बात करती हैं तो कोई अपनी बात कहने से डगमगाता है। इसी में से कई बार एक्ट्रेस शूटिंग से जुड़े किस्से भी बताती हैं। 80-90 के दशक में ऐसे कई किस्से रहे हैं कि इंटीमेट सीन के दौरान एक्टर को-एक्ट्रेस पर हावी हो जाते थे। कई बार सुनने के लिए मिला है कि कट बोलने के बाद एक्टर को-एक्ट्रेस को किस करता रहा। ऐसे में अब अभिनेत्री सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने इंटीमेट सीन करने को लेकर बात की और अनुभव शेयर करते हुए कहा कि पर्दे पर ऐसे सीन करना काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं।

‘जॉली एलएलबी 2’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘बार बार देखो’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी सयानी गुप्ता ने हाल ही में रेडियो नशा के साथ बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि इंटीमेट सीन कैसे शूट किए जाते हैं। सयानी ने बताया कि ऐसे सीन्स को मेकर्स बहुत ही प्रोफेशनली तरीके से शूट करते हैं। ऐसे सीन्स करने से पहले एक लंबा डिस्कशन चलता है, लेकिन कई लोग इसका फायदा भी उठा लेते हैं।

इस बातचीत में सयानी गुप्ता ने खुद से जुड़े वाकये के बारे में बताया कि वो गोवा में शूट कर रही थीं। उन्हें छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे रेत में लेटना पड़ा और उनके सामने क्रू मेंबर के साथ-साथ करीब 70 लोग थे। उस समय एक्ट्रेस काफी अनसेफ महसूस कर रही थीं क्योंकि उनके करीब 70 आदमी थे। वो बताती हैं कि सेट पर उनके बगल में कोई एक आदमी नहीं था, जो कि उन्हें शॉल दे सके। यहां तक कि कोई स्टाफ मेंबर भी नहीं था।

कट बोलने के बाद भी किस करता रहा था एक्टर

इसके अलावा सयानी गुप्ता ने आगे कहा कि वो इंटीमेसी को लेकर पूरी किताब लिख सकती हैं। उन्होंने कहा कि वो अब शुक्रगुजार हैं कि उनके प्रोफेशन में अब इंटीमेसी कोर्डिनेटर होते हैं। सयानी बताती हैं कि वो साल 2013 में मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ फिल्म में काम कर रही थीं। एक्ट्रेस कहती हैं कि कुछ लोगों का मानना है कि इंटीमेट सीन शूट करना आसान है क्योंकि इसे टेक्निकल तरीके से किया जाता है। इसे लेकर अभिनेत्री कहती हैं कि उनको लगता है कि कुछ लोग इसकी आड़ में फायदा भी उठा लेते हैं। वो बताती हैं कि उन्होंने इसे झेला है। एक बार डायरेक्टर के कट बोलने के बाद शख्स उन्हें किस करता रहा था।

इतना ही नहीं, सयानी गुप्ता किसिंग सीन की तुलना में इंटीमेट सीन को आसान बताती हैं। वो कहती हैं कि किसिंग सीन के मुकाबले इंटीमेट सीन्स इसलिए करने आसान हो जाते हैं क्योंकि वो टेक्निकल सीन हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि किसिंग सीन में लोग गलत फायदा उठा लेते हैं।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप स्वरा भास्कर से जुड़ी खबर भी पढ़ सकते हैं। एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो लोग मुसलमान हैं इसलिए प्रशासन उन्हें मार रहा है।