सावन का महीना चल रहा है और खेसारी लाल, मनोज तिवारी समेत कई भोजपुरी स्टार्स ने अपने सावन स्पेशल भजन रिलीज किए हैं। जिनमें वो भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। अब प्रदीप पांडे ने भी सावन के लिए खास गाना रिलीज किया है, जिसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं। गाने के बोल हैं ‘देवघर जाईब साली संघे’ और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

प्रदीप पांडे का गाना ‘देवघर जाईब साली संघे’ 25 जुलाई को यूट्यूब पर देसीधुन्स चैनल पर आया है और इसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। गाने की कहानी कांवड़ लेकर जाने वाले लोगों पर है। गाने में प्रदीप के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की है।

प्रदीप पांडे ने इंस्टाग्राम पर ‘देवघर जाईब साली संघे’ का पोस्टर शेयर किया है और उसके साथ कैप्शन में लिखा, “ॐ हर हर महादेव, आ रहा है धमाकेदार कांवड़ गीत सिर्फ देसीधुन्स यूट्यूब चैनल पर, अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर बनाए रखें।” तमाम फैंस ने उन्हें गाने के लिए बधाई दी है और उनके काम की तारीफ की है।

गान के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं और इसे प्रदीप पांडे ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन तुषार केसरवानी ने किया है और इसे देसी धुन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है।

खेसारी लाल यादव के सावन सॉन्ग

इस वक्त खेसारी लाल के सावन सॉन्ग भी यूट्यूब पर छाए हुए हैं। उन्होंने सावन के इस महीने में कई गाने रिलीज किए हैं जिन्हें खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। जिनमें ‘बम बम लागतरs’, ‘सावने में जा तानी देवघर’, और ‘मौसी जाए देवघर’ गाने शामिल हैं। अगर आपको भी जानना है तो यहां क्लिक करें…