Sawan 2025: सावन का पावन महीना चल रहा है, और इस समय देशभर में शिवभक्ति का खूबसूरत माहौल देखने को मिल रहा है। कांवड़िये कांवड़ लेकर शिवधाम की यात्रा कर रहे हैं और भोलेनाथ के भजन, गाने और मंत्रों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। इसी बीच, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी सावन और बोलबम से जुड़े गाने खूब वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर भोजपुरी भक्ति गीत इस वक्त लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
ऐसा ही एक गाना है ‘सोलहो सोमरिया’, जिसे मशहूर सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। यह गाना सावन के माहौल और शिवभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है।
खास बात यह है कि इस गाने में अंकुश राजा ने न सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि इसमें एक्टिंग भी की है। उनके साथ वीडियो में पल्लवी सिंह नजर आ रही हैं, जो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Sawan 2025: ‘कजरवा…’ सावन में वायरल हुआ खेसारी लाल यादव और अंजलि पांडे का नया भोजपुरी बोलबम गाना
‘सोलहो सोमरिया’ गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था और तब से लेकर आज तक यह गाना दर्शकों की पसंद बना हुआ है। गाने के बोल लिखे हैं बॉस रामपुरी ने, जबकि गाने का खूबसूरत संगीत दिया है आर्या शर्मा ने।
गाने का वीडियो काफी प्यारा है, इसमें अंकुश राजा, पल्लवी से पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उनके बीच इतना गहरा प्यार है। इसके जवाब में पल्लवी कहती हैं कि उन्होंने भगवान शिव की पूजा की है और 16 सोमवार का व्रत रखा है।
Rakhi 2025: ‘राखी के दिन ना भुलईह…’ काजल राघवानी ने भाई के लिए गाया गाना, रक्षाबंधन से पहले छाया
गाने का निर्देशन सुषांत चंदन ने किया है और वीडियो में बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी देखने को मिलती है। गाने का निर्माण अंकुश राजा ऑफिशियल के बैनर तले हुआ है।