सावन का पवित्र महीना (Sawan 2025) पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस समय शिवभक्त कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के दरबार तक पहुंच रहे हैं। सावन का महीना भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए भी बेहद खास होता है। हर साल इस महीने में शिवभक्ति से जुड़े गाने जमकर वायरल होते हैं। इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘काशी के वासी’ (Kashi Ke Wasi) सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

काशी के वासी गाने के बारे में

‘काशी के वासी’ गाना 8 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था। गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज दी है और इस गाने में उनके साथ मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं। गाने को IVY Yashi Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद से अब तक इस गाने को 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। गाने का निर्देशन विभांशु तिवारी ने किया है और कोरियोग्राफी गुलाम हुसैन रिज़वी ने संभाली है।

‘गेरुआ ओढ़निया’, पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग वायरल, करोड़ों बार देखा गया VIDEO

सावन में क्यों हो रहा है वायरल?

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस समय शिवभक्ति के गाने लोगों के बीच खास लोकप्रिय होते हैं। ‘काशी के वासी’ गाना काशी नगरी की महिमा और भगवान भोलेनाथ की भक्ति को खूबसूरती से दिखाता है।

‘देवघर जाईब साली संघे’, प्रदीप पांडे ने भी रिलीज किया अपना सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

अगर आप सावन के अवसर पर शिवभक्ति में डूबना चाहते हैं, तो यह गाना आप भी जरूर सुनिए। पवन सिंह और शिल्पी राघवानी की जोड़ी गाने को और भी खास बनाती है। गाने का वीडियो काफी खूबसूरत है जिसकी वजह से फैंस बार-बार ये गाना देखते हैं।

‘पिया ड्राइवर हो…’ सावन में फिर छाया खेसारी लाल यादव का गाना, मिले 32 मिलियन व्यूज़

यहां देखें गाना: