Salamat Rakhiha Ae Baba | Bolbam Song: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और देशभर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति का माहौल छाया हुआ है। हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं, कांवड़िये गंगा जल लेकर लंबी यात्राएं कर रहे हैं और शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इस पावन अवसर पर शिवभक्ति से ओत-प्रोत गाने भी खूब सुने और देखे जा रहे हैं। खासकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सावन स्पेशल गानों का अलग ही रंग देखने को मिलता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह और शिल्पी राज के खूब सारे सावन स्पेशल गाने वायरल हो रहे हैं।
भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘सलामत रखिह ए बाबा’ भी इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
सैयां और भैया के लिए प्रार्थना
‘सलामत रखिह ए बाबा’ गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें रिश्तों की खूबसूरती को दिखाया गया है। गाने में रक्षा सिंह भोलेनाथ से प्रार्थना करती हैं कि वे उनके पति (सैयां) और भाई (भैया) दोनों की सलामती बनाए रखें।
“सावन मेरे सैयां का है, भादो मेरे भैया का है, बाबा दोनों के सलामत रहिह…” यह पंक्तियां दिखाती हैं कि सावन को पतियों के लिए शुभ माना जाता है, वहीं भादो के महीने में रक्षाबंधन का पर्व आता है, जो भाइयों के लिए मनाया जाता है।
अरविंद अकेला कल्लू के साथ शिल्पी राज ने गाया है गाना
इस खूबसूरत गाने को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है। उनके साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है। गाने में रक्षा सिंह नजर आ रही हैं, उन्होंने अपनी अदाकारी से गाने को और खूबसूरत बना दिया है।
तबाह कइले बानी: अक्षरा सिंह और मोनालीसा संग झूमे पवन सिंह, सावन में वायरल हुआ ‘दिल बोले बम बम’
म्यूजिक और रिलीज डिटेल्स
गाने का संगीत बहुत मधुर है, इसका म्यूजिक डायरेक्शन आर्य शर्मा ने किया है जबकि कम्पोजर आदर्श सिंह हैं। गाना यूट्यूब चैनल GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri पर रिलीज किया गया है।
फैंस को पसंद आ रहा है गाना
अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिले हैं और यूट्यूब पर कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
‘बोल बम बोले देवघर’ सावन में छाया दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना, दिखी कांवर की पॉवर