SatyaPrem Ki Katha Twitter Review कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem ki katha) रिलीज होने का तैयार है। इसे 29 जून यानी कि आज सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में बीते दिन ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और इस मूवी पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही कुछ लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दर्ज कराई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं फिल्म को कैसा रिस्पांस मिला है?

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को ‘भूल भुलैया 2’ में देखा गया था। इसमें इनकी जोड़ी को लोगों ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी स्क्रीन पर हिट साबित हुई थी। अब अगर इस जोड़ी की दूसरी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की बात की जाए तो ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, इनकी फिल्म को लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसकी तारीफ सुनील शेट्टी तक ने की है। तो चलिए इस पर लोगों के रिएक्शन पर भी एक नजर डालते हैं…

सुनील शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन

‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सत्यप्रेम की कथा के बारे में अच्छी बातें सुनने के लिए मिल रही है। साजिद भाई आपको एक और सक्सेसफुल ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बधाई। पूरी टीम को शुभकामनाएं।’

वहीं, लोगों के रिएक्शन पर नजर डालें तो एक ने लिखा, ‘शानदार लव स्टोरी। कियारा का लुक भी काफी बेहतरीन रहा। कियारा और कार्तिक की कैमिस्ट्री कमाल की है। मजा आवी गई।’ इसी तरह से फिल्म को लेकर लोग पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं और इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अब ऐसे में पॉजिटिव रिस्पांस के बीच फिल्म से मेकर्स की उम्मीदें और भी हो गई हैं। देखना होगा कि फिल्म फर्स्ट डे कितना कलेक्शन करेगी।