कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार परफॉर्म किया और लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस भी मिले। दर्शकों ने कार्तिक और कियारा की जोड़ी को खूब पंसद किया। ‘भूल भुलैया 2’ के बाद इस जोड़ी की ये दूसरी फिल्म है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और इन पर प्यार लुटाया।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha Collection) ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ईद की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला था। दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने के लिए मिली। इसने 7 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, अब बात आती है शनिवार की। दूसरे दिन गिरावट देखने के बाद सभी को लगा कि फिल्म अब खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। लेकिन मेकर्स ने उम्मीद जताई थी कि ये वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है। जबकि, उनकी ये उम्मीद सफल होती दिख रही है। शनिवार को वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने के लिए मिली है। फिल्म ने तीसरे दिन 10.10 करोड़ का बिजनेस किया।
अब अगर तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर इसकी टोटल कमाई की बात की जाए तो फिल्म अब तक यानी कि गुरुवार से शनिवार तक 25.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
क्या मिल पाएगी कार्तिक आर्यन को कार?
रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन को हर फिल्म की हिट के बाद मेकर्स कार गिफ्ट करते हैं। ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘उम्मीद है कार मिल जाएगी।’ खबरों की मानें तो कार्तिक को ‘भूल भुलैया 2’ की हिट के बाद भूषण कुमार ने 4.7 करोड़ की कार गिफ्ट की थी। अब ऐसे में देखना होगा कि वो इस बार भी कार गिफ्ट में ले पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।