कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी की दूसरी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इनकी जोड़ी को लोग स्क्रीन पर खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स ने इसे 5 में से एवरेज 3 स्टार दिए हैं। पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी देखने के लिए मिली है। ओपनिंग डे पर जहां मूवी ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में और भी गिरावट देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही मूवी को लेकर कार्तिक ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ ने दूसरे दिन कमाए इतने
कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के दूसरे दिन के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में शुरुआती दोनों दिनों के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो मूवी का कुल कलेक्शन 16.25 करोड़ हो गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर 3-4 दिन यानी की शनिवार और रविवार को ज्यादा कमाई कर सकती है। वीकेंड पर उम्मीद जताई जा रही है कि इसके कलेक्शन में उछाल देखने के लिए मिल सकती है।
कार्तिक आर्यन बोले- ‘उम्मीद है कार मिलेगी’
इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस मिलने पर मिर्ची प्लस से बातचीत की। इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या ये सच है कि हर हिट के बाद प्रोड्यूसर्स उन्हें कार गिफ्ट करते हैं? इसके जवाब में कियारा ने कार्तिक की टी-शर्ट की ओर इशारा किया। उनकी टी-शर्ट पर एक कार बनी हुई थी। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि ये एक साइन है। इनकी टी-शर्ट पर भी कार इसलिए बनी हुई है। क्योंकि उन्हें हर हिट के बाद प्रोड्यूसर्स कार गिफ्ट करते हैं।
वहीं, इसे लेकर कार्तिक आर्यन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘इसलिए तो उनका नाम कार-तिक है।’ इसके बाद वो टी-शर्ट पर बनी कार की ओर से इशारा करते हुए कहते हैं कि उम्मीद है कार मिलेगी।
‘भूल भुलैया 2’ की हिट पर मिली थी 4.7 करोड़ की कार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन को इससे पहले फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की हिट के बाद कार गिफ्ट में मिली थी। ये कार टी-सीरीज के भूषण कुमार ने गिफ्ट की थी। उन्होंने एक्टर को भारत की पहली Mclaren GT कार गिफ्ट की थी। इसकी कीमत करीब 4.7 करोड़ बताई गई थी। कार गिफ्ट की बात को खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में कबूली थी। मगर इसके बारे ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया था।