Satyameva Jayate Movie Review: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी करप्शन मिटाने निकले एक पुलिसवाले के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई जैसे सितारे लीड भूमिका में हैं। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर को भी दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था। फिल्म का एक गाना दिलबर-दिलबर लोगों के बीच सुपरहिट साबित हुआ था। जॉन फिल्म में ऐसे रोल में हैं जो बताता है कि कैसे सत्य के लिए लड़ाई कर झूठ पर विजय हासिल होती है।
लाप मिलन झवेरी के निर्देशन और निखिल आडवाणी के प्रोड्शन हाउस में बनीं फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ डायलॉग्स से भरपूर है। फिल्म का एक डायलॉग- ”कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून के लोगों को होता है” लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। वहीं एक अन्य डायलॉग- ”हम खाकी वर्दी वाले उसे खाक में मिलाएंगे।” सत्यमेव जयते में अभिनेत्री आयशा शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। मॉडल आयशा, अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं और इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा अमृता खानवलकर का भी लीड रोल में हैं।
ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ और ‘गोल्ड’ की बॉक्सऑफिस पर टक्कर हो सकती है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड भी 15 अगस्त को ही रिलीज हो रही है। पिछले कुछ समय से देशभक्ति थीम की फिल्मों में ही काम करने वाले जॉन अब्राहम इसबार भी उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी। जॉन को आखिरी बार फिल्म ‘परमाणु’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ‘परमाणु’ में जॉन और डायना पेंटी लीड भूमिका में थे। फिल्म में जॉन ने एक सेना अधिकारी का रोल अदा किया था।