बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की पहली बर्थ एनीवर्सरी बीते दिन ही सेलिब्रेट की गई। वो भले ही आज दुनिया में नहीं रहे हैं। मगर वो आज भी अपने चाहने वालों की यादों में जीवित हैं। वो अपने संजिदा अभिनय के साथ-साथ यारों की यारी के लिए भी जाने जाते थे। उनके निधन के बाद पहली बर्थ एनीवर्सरी पर अनुपम खेर समेत कई सेलिब्रिटी जुहू के इस्कॉन टैंपल में पहुंचे थे। इस दौरान ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट और गानों की खुशियों के बीच मायूसी भी देखने के लिए मिली। आंखे तक नम हो गईं। मौका था जब दिवंगत एक्टर की बेटी ने पापा के नाम लिखा खत पढ़कर सुनाया।

13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थ एनीवर्सरी पर एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। इस दौरान सभी ने अपने-अपने तरीकों से उन्हें याद किया उनके बारे में स्पीच दी। किस्से कहानियां साझा किए। ऐसे में इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उनकी बेटी वंशिका ने भी पिता के नाम लिखा खत पढ़कर सुनाया, जिसे सुनने के बाद तो ऑडिटोरियम में सन्नाटा पसर गया और सभी रो पड़े। वो खत था भी कुछ ऐसा कि किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी। पिता के लिए एक बेटी का प्यार देख कोई भी रो देगा।

Anupam kher instagram

वंशिका का खत पढ़ हो जाएंगे भावुक

वंशिका ने अपना लैटर एक्टर अनुपम के साथ स्टेज पर पढ़ा और कहती हैं, ‘हैलो पापा… मुझे पता है आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती हूं। आपको बहुत मिस करती हूं। अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है तो मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती और स्कूल नहीं जाती। काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती पापा, लेकिन आप कहीं चले गए हैं। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। काश जैसे फिल्मों में होता है, वैसा कोई जादू हो जाता और आप वापस आ जाते। मुझे नहीं पता कि अब जब मुझे मां होमवर्क नहीं करने पर डाटेंगी तो मैं क्या करूंगी? स्कूल जाने का मन भी नहीं करता है। क्योंकि दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं। उन्हें कैसे जवाब दूंगी। हमेशा आपको मिस करती हूं पापा। ‘

वंशिका आगे कहती हैं कि ‘मैंने आपके लिए पूजा भी की है ताकि आपको हेवन मिल जाए और आप खुश रहें। वहां बड़े से बंगले में रहें, बड़ी गाड़ियां चलाएं, टेस्टी खाना खाएं, कोई नहीं हम 90 साल के बाद फिर मिलेंगे। प्लीज पापा आप दोबारा जन्म मत लीजिएगा। हम वहीं मिलेंगे और मुझे याद रखिएगा। मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा। जब भी आंखें बंध करती हूं और अपने दिल को छूती हैं तो आपको देखती हूं। मुझे सही दिशा दें ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू पापा। आप मेरे दुनिया के बेस्ट पापा थे’।