Dipika Kakar Viral Video: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) 24 नवंबर की देर शाम एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में उनके पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को ‘दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड’ (Dadasaheb Phalke Icon Award) से सम्मानित किया जाना था। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि दीपिका कक्कड़ अचानक लड़खड़ा जाती हैं। उनके बगल चल रहा एक शख्स उन्हें संभालने की कोशिश करता है, लेकिन एक्ट्रेस उल्टा उसी को खरी-खोटी सुना देती हैं।

शख़्स ने संभालने की कोशिश की तो उसी पर भड़क गईं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) फेम एक्ट्रेस दीपिका मोबाइल देखते हुए चल रही हैं। इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़खड़ा कर गिरने को होती हैं और किसी तरह खुद को संभालती हैं। इस दौरान उनके बगल में चल रहा है एक शख्स मदद को हाथ बढ़ाता है। दीपिका कक्कड़ अपने आप को संभालते हुए उस शख्स को गुस्से में देखती हैं और खुद को न छूने की चेतावनी देती हैं। दीपिका गुस्से में उस शख्स को उंगली भी दिखाती हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनाने लगे। तमाम यूजर्स ने लिखा कि भलाई का जमाना ही नहीं रहा। ऐसे लोगों की तो कतई मदद नहीं करनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि वह शख्स दीपिका की मदद का प्रयास कर रहा था, लेकिन उसी को सुना दिया। आखिर किस बात का एटीट्यूड है? वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि दीपिका कक्कड़ अपने Vlog बहुत अच्छी बनती हैं, लेकिन असली चेहरा यह है। हालांकि एक वर्ग दीपिका कक्कड़ का समर्थन करता नजर आया और तर्क दिया कि कुछ लोग दूसरों के टच से असहज फील करते हैं, ऐसे में एक्ट्रेस को जज नहीं करना चाहिए।

‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में साथ थे दीपिका-शोएब

आपको बता दें कि शोएब और दीपिका कक्कड़ चर्चित सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में साथ नजर आए थे। बाद में साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। दीपिका बिग बॉस 12 में भी नजर आई थीं और इस सीजन की विजेता रही थीं। कोरोना काल में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। दोनों के व्लॉग (Vlog) काफी वायरल होते रहते हैं।