Avika Gor Sasural Simar Ka: छोटे पर्दे पर कई शो आते हैं और कुछ आते ही बंद भी हो जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे शो भी होते हैं, जो लंबे समय तक टीवी पर राज करते हैं और बंद होने के बाद भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना कर रखते हैं। इन्हीं में से एक है ‘ससुराल सिमर का’। कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो में दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम और अविका गौर ने लीड रोल प्ले किया था।
टीवी पर लगभग सात साल तक राज करने वाले इस शो की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन अपने इसी शो का अविका गौर एक इंटरव्यू में मजाक उड़ाते हुए दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि कैसे इस शो में ड्रामा देखने को मिला और साथ ही इसमें हुई कई गलतियों के बारे में भी लोगों को बताया था।
अविका ने खोले राज
दरअसल, अविका गौर ने टीवी शो बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया। फिर एक्ट्रेस टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में रोली का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं। कुछ समय पहले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में अपने शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कई राज खोले थे।
अविका ने कहा कि जब मैंने ससुराल सिमर का साइन किया और जब हम प्रमोशन के लिए गए थे शुरुआत में हमने तो बड़े कॉन्फिडेंस से मैंने और दीपिका दीदी और जयति मैम ने बड़े कॉन्फिडेंस से बोला था प्रेस कॉन्फ्रेंस में कि ये तो लाइट हर्टेड शो है… इसमें कोई ड्रामा नहीं होने वाला। इस शो में सब कुछ नॉर्मल, हंसी खुशी खेलते हुए सब हो जाएगा। फिर एक समय के बाद हमें ये एहसास हुआ कि ये तो कोई लाइट हर्टेड शो नहीं है। इसमें तो इससे बड़ा ड्रामा कही नहीं हो रहा है।

भूत को दी थी सलाह
इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जहां बहन की शादी में छोटी बहन बैठ गई है। ये सब किसी ने नहीं सोचा था और सब अचानक हुआ था। फिर जब ये सब होने लगा तो मेकर्स को भी लगा कि ड्रामा काम कर रहा है। लोग देख रहे हैं, फिर उसमें पाताली देवी आ गईं। इसमें पता नहीं क्या-क्या हो रहा था। मेरे पेट में त्रिशूल गुसा और मैं मर गई। यहां तक कि मैंने आत्मा को बोला है कि कानून अपने हाथ में मत लो। अविका की ये लाइन सुनने के बाद होस्ट भी हंसने लग जाते हैं।
बता दें कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही लोगों को बड़ा लीप देखने को मिलने वाला है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।