Sasural Simar Ka Ashiesh Roy: टीवी एक्टर ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर आशीष राय 21 जनवरी को पैरालिसिस अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक महीना पूरा होने के करीब है, लेकिन एक्टर आशीष की मुश्किलें वैसी की वैसी ही हैं। आशीष शारीरिक के साथ ही आर्थिक रूप से भी काफी परेशानी में हैं। एक्टर की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें ड्राइवर से ही पैसे मांगने पड़ रहे हैं। एक ताजा इंटरव्यू में आशीष ने अपनी मुश्किलों और पैरालिसिस के बाद की लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत की है।
आशीष राय ने दैनिक भास्कर डॉट कॉम को बातचीत में बताया, ”बैंक ने मेरे चेक को रद्द कर दिया है। मैं चेक पर साइन नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि मैंने पहले दाहिने हाथ से साइन किये थे। लेकिन अब वह हाथ लकवाग्रस्त है। इस वजह से भी मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक अकाउंट में पैसे होने के बावजूद भी मैं अपने बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं।” एक्टर ने आगे कहा, ”मेरे पास नकद रकम ज्यादा नहीं है। जो भी है उसे मैंने रोज-मर्रा में इस्तेमाल कर लिया है। अस्पताल और फिजियोथेरेपिस्ट के बिल भी काफी ज्यादा हैं। मैं बिना चेक के पैसे निकालने को भी मजबूर हूं।” आशीष ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा, ”मेरा सरकार से निवेदन है कि वह मेरे मुद्दे पर ध्यान दे। बैंक अधिकारियों ने भी मेरी मदद करने से इंकार कर दिया। बार-बार मुझे फिंगर प्रिंट के लिए भी बुलाया गया। मामला अभी तक फंसा हुआ है।”
आशीष ने बताया कि उन्हें अपना बिल भरने के लिए ड्राइवर से पैसे मांगने पड़े। ‘ससुराल सिमर का’ एक्टर ने कहा, ”मुझे बिजली का बिल भरने के लिए 1300 रुपए ड्राइवर से मांगने पड़ रहे हैं। मेरे लिए यह पैरालिसिस अटैक से भी ज्यादा दर्दभरा है। दूसरों पर मुझे निर्भर होना पड़ रहा है। शुक्रगुजार हूं कि मुझे अस्पताल के बिल को भरने के लिए CINTAA (सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) से 50 हजार रुपए की मदद मिल गई।” आशीष राय ने पैरालिसिस अटैक को लेकर कहा, ”21 जनवरी को मेरा ‘सीआईडी’ शो का प्लॉट पूरा शूट करने का प्लान था। मेरी शिफ्ट सुबह की थी। जब मैं सुबह उठा तो, महसूस किया मेरा दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा है। खासतौर पर मेरा दाहिना हाथ। मैंने तुरंत अपने ड्राइवर को कॉल किया और वह मुझे अस्पताल लेकर गया। जहां मुझे बताया गया कि पैरालिसिस अटैक है।”
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)


