‘ससुराल सिमर का’ और ‘ब्योमकेश बख्शी’ जैसे सीरियल में काम कर चुके एक्टर आशीष रॉय की तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में खबर आई है कि वह इस वक्त ICU में भर्ती हैं। आशीष को शारीरिक पीड़ा तो हो ही रही है, साथ ही वह लॉकडाउन में आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं।
आशीष की तबीयत और हालात इतने खराब हैं कि उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से मदद मांगी है।

रिक्वेस्ट करते हुए उन्होंने फैंस से दुआ औऱ मदद मांगी है। उन्होंने अपने एफबी पोस्ट पर डायलिसिस पर होने की बात भी कही है। खबर है कि इलाज के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। आशीष अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं औऱ वहीं से सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। आशीष ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर शो के अलावा ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसे हिट टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।

वह काफी समय से बीमार हैं औऱ आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। खबर है कि 54 वर्षीय आशीष रॉय अपने हालातों से इतने तंग आ चुके हैं कि भगवान से मौत की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखा कि भगवान उठा ले मुझे। आशीष को साल 2019 में पैरालिसिस अटैक यानी लकवा मार गया था। तब भी वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक्टर ने बताया था कि लकवा ठीक होने के बाद उन्हें टीवी में धीरे धीरे काम मिलना बंद हो गया।

Need urr diagent moneyfor dialysis

Posted by Ashiesh Roy on Sunday, 17 May 2020

आशीष रॉय ने अपने करियर में ढेरों टीवी सीरियल्स में काम किया। ‘ससुराल सिमर का’ के अलावा ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम किया।

Am in the içù…vêřý ill.diàlysìs

Posted by Ashiesh Roy on Sunday, 17 May 2020