Sarkar Tamil Movie Review and Rating: साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म ‘सरकार’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर विजय के फैन्स का ये सब्र खत्म हुआ है। आज यानी 6 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में विजय हैं। इस फिल्म के गाने एआर रहमान ने कंपोज किए हैं। फिल्म में सिनेमेटोग्रॉफी गिरीश गंगाधरण ने की है। Thuppakki और Kaththi की सक्सेस के बाद डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस और विजय मिलकर फिल्म सरकार लेकर आए हैं। यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है। फिल्म 80 देशों में लगभग 3000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। विजय की फिल्म ‘सरकार’ साउथ अफ्रीका, पोलैंड और यूक्रेन में भी रिलीज की गई है।

Read updates in English |  Tamil | Malayalam

Live Blog

Sarkar Tamil Movie Review and Release LIVE Updates

15:01 (IST)06 Nov 2018
लोगों को पसंद आ रही सुपरस्टार विजय की फिल्म 'सरकार', मिले ऐसे रिव्यूज
13:21 (IST)06 Nov 2018
सितारों ने देखी Thalapathy Vijay की फिल्म

फैन्स के अलावा सेलिब्रिटीज भी Thalapathy Vijay की फिल्म 'सरकार' देख कर काफी खुश नजर आए। @RIAZ K AHMED ने ट्वीट कर बताये कि संगीता विजय, दिव्या साशा, प्रिया आदि ने सुपरस्टार विजय की फिल्म देखी।

. #SangeethaVijay, #DivyaSaasha, #Atlee And #PriyaAtlee Watch #SarkarFDFS At Vettri Cinemas#Sarkar #SarkarDiwali #SarkarDeepavali #Thalapathy #ThalapathyDiwali #ThalapathyVIJAY @sunpictures@Atlee_dir @priyaatlee @otvfofficial_ @VijayTrender @Vijaytelugufc @VijayFansClub pic.twitter.com/De3B0jFFpq

— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) November 6, 2018

13:16 (IST)06 Nov 2018
सेलिब्रेशन मोड़ में आए Thalapathy Vijay के फैन्स

13:11 (IST)06 Nov 2018
Thalapathy Vijay की फिल्म को लेकर Tamil Rockers ने किया ट्वीट
13:08 (IST)06 Nov 2018
Tamil Rockers ने दी धमकी, SARKAR को लेकर कहा 'आ रहा है HD Print'

खबर आई थी कि पायरेटेड प्रिंट में फिल्में दिखाने वाली वेबसाइट Tamil Rockers ने फिल्म का एक गाना रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब Tamil Rockers  की तरफ से एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में Tamil Rockers साइट चलाने वालों की तरफ से धमकी दी गई है कि इस फिल्म को अब वह लोग एचडी प्रिंट में अपनी साइट पर अपलोड करेंगे। इस पॉपुलर पाइरेटेड वेबसाइट ने अपने ट्वीट में लिखा है, '#सरकार एचडी प्रिंट आ रहा है...HD Print Coming' #Sarkar HD Print Coming'।

12:03 (IST)06 Nov 2018
तरण आदर्श ने किया ट्वीट

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी विजय की फिल्म को लेकर ट्वीट किया...

10:54 (IST)06 Nov 2018
Thalapathy Vijay की फिल्म सरकार के पोस्टर्स

10:46 (IST)06 Nov 2018
Thalapathy Vijay के फैन्स फिल्म 'सरकार' देखने पहुंच रहे हैं...

10:45 (IST)06 Nov 2018
Thalapathy Vijay की फिल्म देखने के लिए लगी फैन्स की भीड़

Thalapathy Vijay की फिल्म देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ रही है।

10:26 (IST)06 Nov 2018
विजय के साथ पहले भी काम कर चुके हैं AR Murugadoss, बॉक्स ऑफिस पर Thuppakki और Kathithi से मचा चुके हैं धमाल

विजय के अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरालक्ष्मी सरद कुमार, राधा रवि और पाला करुपियाह मेन रोल में हैं। विजय और मुरुगदोस इससे पहले भी बॉक्सऑफिस को सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। विजय और मुरुगदोस की जोड़ी Thuppakki और Kathithi में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद अब दोनों मिलकर सरकार लाए हैं।

10:19 (IST)06 Nov 2018
फिल्म देखने से पहले ट्रेलर में देखें Thalapathy Vijay की फिल्म की एक झलक

यहां देख सकते हैं Thalapathy Vijay की फिल्म ‘सरकार’ का ट्रेलर

10:17 (IST)06 Nov 2018
Thalapathy Vijay की फिल्म वीकेंड पर कर सकती है जबरदस्त कमाई

पहले दो दिनों में तमिलनाडू में फिल्म की जबरदस्त कमाई हो सकती है। उम्मीदें हैं कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 40 से 50 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।

10:13 (IST)06 Nov 2018
चेन्नई में हो सकती है इतनी कमाई...

कर्नाटक में फिल्म के 50 स्पेशल शोज रखे गए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म सिर्फ चेन्नई से ही 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। 

10:13 (IST)06 Nov 2018
चेन्नई में हो सकती है इतनी कमाई...

कर्नाटक में फिल्म के 50 स्पेशल शोज रखे गए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म सिर्फ चेन्नई से ही 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। 

10:07 (IST)06 Nov 2018
केरला में फिल्म को मिला है खूब स्पेस...

ऐसे में माना जा रहा है कि विजय की ये फिल्म भी जबरदस्त कमाई करेगी। केरला में ये फिल्म करीब 402 स्क्रीन्स पर 1200 शोज के साथ रिलीज की जा रही है। 

09:51 (IST)06 Nov 2018
Filmmaker Vignesh Shivn ने ट्वीट कर कहा...

फिल्ममेकर विगनेश शिवेन ने भी ट्वीट कर लिखा विजय को फिल्म के लिए शुभकामनाएं और दिवाली की ढेरों बधाइयां दीं। 

09:48 (IST)06 Nov 2018
जीवी प्रकाश कुमार ने विजय और टीम को कहा Best of luck


जीवी प्रकाश कुमार ने ट्विटर पर एक्टर विजय को उनकी फिल्म के लिए बेस्ट ऑफ लक विश किया है। उन्होंने हैशटैग के साथ #सरकारदिवाली उन्हें टैग किया और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। फिल्म के सुपरस्टार्स से लेकर उन्होंने वॉचमैन तक को शुक्रिया कहा।

09:36 (IST)06 Nov 2018
Tamil rockers साइट पर लीग हुआ था फिल्म का गाना!

‘तमिल रॉकर्स’ ने इस फिल्म के एक पॉपुलर ट्रैक को ऑनलाइन लीक कर दिया था। गाना लीक होने के बाद फिल्म के मेकर्स ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया। ऐसे में सभी पाइरेटेड साइट्स को ब्लॉक करवा दिया गया जिसमें ‘मद्रास रॉकर्स’ सॉन्ग दिखाई दे रहा था।

09:34 (IST)06 Nov 2018
सरकार को लेकर आई थी ये खबर...

साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म ‘सरकार’ को लेकर खबर आई थी कि ‘सरकार’ का एक गाना ऑनलाइन लीक हो गया है।

09:33 (IST)06 Nov 2018
सरकार के लिए विजय को मिल रही शुभकामनाएं

Udhayanidhi Stalin ने फिल्म सरकार के लिए विजय को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया...