सरगुन मेहता और रवि दुबे की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों एक सफल एक्टर्स होने के साथ-साथ सफल बिजनेस भी चलाते हैं। रवि हर वक्त अपनी वाइफ सरगुन का ख्याल रखते हैं और उनकी केयर करते हैं। मगर रवि दुबे का जिक्र होता है तो निया शर्मा का नाम भी सामने आ जाता है। इसकी वजह ये है कि दोनों ने एक शो में साथ काम किया था, जिसमें उनके कई बोल्ड सीन भी थे। बवाल तब हुआ जब निया ने रवि को बेस्ट किसर कह दिया था।

एक पॉडकास्ट में सरगुन से पूछा गया कि निया ने आपके पति को बेस्ट किसर कहा था, इससे आपको परेशानी नहीं हुई? जवाब में सरगुन ने कहा, “मुझे क्यों परेशानी होनी चाहिए?” सरगुन ने कहा, “ये बात मुझे पता है कि कोई नहीं मानेगा, लोगों को लगेगा कि मैं झूठ बोल रही हूं। लेकिन जब रवि ने मुझे बताया कि शो में ऐसे किसिंग सीन हैं तो मैंने बोला- ठीक है। उसने कहा- नहीं, मैं पेरेंट्स को बताना चाहता हूं। मैंने कहा- ठीक है, बता दो अपने मम्मी-पापा को। तो उन्होंने कहा- नहीं, मैं तुम्हारे मम्मी-पापा को बताना चाहता हूं।”

अर्चना पूरन सिंह ने बताया रियल लाइफ में कैसे हैं कपिल शर्मा, कहा- मैं उनके घर चली जाऊं तो भी…

रवि की बात सुनकर उनकी वाइफ सरगुन ने कहा, “रवि, ये तुम्हारे काम का हिस्सा है। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो परमिशन की जरूरत नहीं है।” लेकिन रवि ने कहा, “नहीं, मैं परमिशन लूंगा।” और फिर उन्होंने मेरे मम्मी-पापा को फोन किया और परमिशन ली।

सरगुन ने आगे कहा, “जब वो शूटिंग कर रहे थे तब मैंने उनसे कहा कि देखो अच्छे से शूट करना। पता चले लोग कहें कि कितना बुरा किसर है और मेरे पर तरस खाएं। ऐसा मत करना। जो करो अच्छे से करो।”

पार्थ समथान की CID से छुट्टी कन्फर्म, ‘एसीपी प्रद्युमन’ बनकर फिर शो में वापसी करेंगे शिवाजी साटम, एक्टर ने बताई शो छोड़ने की वजह

आपको बता दें, निया शर्मा और रवि दुबे ने ‘जमाई राजा’ टीवी शो के बाद ‘जमाई राजा 2.0’ वेब शो में काम किया था, जिसमें कई किसिंग सीन थे। एक किसिंग सीन अंडरवॉटर भी था। इस शो के बाद निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा था। रवि ने भी कई इंटरव्यू में निया शर्मा को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया था।

हाल ही में निया शर्मा और अंकिता लोखंडे का डांस खूब वायरल हुआ था। दोनों ने काफी कोज़ी डांस किया था। यहां क्लिक करके देखें।