बॉलीवुड में पिछले दिनों सितारे गणेश चतुर्थी और गणपति विसर्जन को धूमधाम से मनाते हुए नजर आए। वहीं अब गणपति विसर्जन के बाद मुंबई के समुद्र तटों की हालत खराब नजर आ रही है। बप्पा के विसर्जन के बाद लोग तो अपने-अपने घर चले गए लेकिन मस्ती और धूमधड़ाके के बीच लोग कूड़ा कर्कट वहीं छोड़ गए। इसको लेकर बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने अब एक बीड़ा उठाया है। सरबजीत स्टार रणदीप हुड्डा हाल ही में समुद्र के किनारे साफ सफाई अभियान चलाते हुए नजर आए।
वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने भी रणदीप हुड्डा के इस काम को सराहा है और उन्हें शुक्रिया कहा है। ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर कहते हैं, ‘शुक्रिया रणदीप, आपके इस काम से सीख मिलती है। आप इंस्पिरेशन हैं।’ वहीं रणदीप ने जवाब में कहा है, ‘थैंक्यू सर आपकी तरफ से यह कहा जाना मेरे लिए बड़ी बात है। ‘साल 2015 में अफरोज और उनके पड़ोसी हरबंस माथुर ने मुंबई की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए वरसोवा बीच में सफाई अभियान शुरू किया था।
Thank you sir Coming from you, it means so much more ..feeling even more encouraged in this journey of mine https://t.co/eKCBT4ZmYi
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 7, 2017
इस बार एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी विसर्जन के बाद सफाई के इस अभियान में लोगों का सहयोग किया। इस दौरान रणदीप वर्सोवा बीच पहुंचे और सफाई करना शुरू कर दिया। इस बीच रणदीप के सिर पर संतरी पगड़ी नोटिस की गई। वहीं बिना शर्म के खुल कर रणदीप इस नेक काम को करते नजर आए, जो की सराहनीय है। इसके बाद रणदीप हुड्डा के इस काम को करने के बाद वह इंटरनेट पर छा गए हैं। हर तरफ सोशल मीडिया में रणदीप की साफ सफाई को लेकर तस्वीरें खूब शेयर और लाइक की जा रही हैं। लोग उनके इस काम को खूब सराह रहे हैं। इसी के साथ ही रणदीप हुड्डा वह सिटी के हीरो बन कर भी उभर रहे हैं।
Thank you @AfrozShah1 fr showing us the way to actually be able to do something for our planet,our country,our future #VersovaBeach #Respect pic.twitter.com/NBDhWF4Tix
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 6, 2017
Week 99 .Ganpati Visarjan cleanup. 10 days of nonstop cleaning comes to an end.Done our bit. 80 tons plastic/ filth removed. Ocean breathes. pic.twitter.com/EUVuSs5DOy
— Afroz Shah (@AfrozShah1) September 6, 2017