बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का ब्रेकअप हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक-दूसरे के परिवार से मिलने के बाद ये रिश्ता टूट गया। इससे पहले सारा तेंदुलकर का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ा था, वहीं सिद्धांत का नाम अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा के साथ जुड़ चुका है।

दो हफ्ते पहले ही ये बात सामने आई थी कि सिद्धांत और सारा डेट कर रहे हैं, लेकिन उनका रोमांटिक रिश्ता ठीक तरह से शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है। TOI ने कपल के करीबी के हवाले से लिखा है, “उनका हाल ही में ब्रेकअप हो गया। सिद्धांत ने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। यह सब एक-दूसरे के परिवार से मिलने के बाद हुआ।”

दोनों किस वजह से अलग हुए, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, मगर दोनों के फैंस जरूर इस बात से अपसेट और शॉक्ड हैं।

जिस ‘शापित’ बंगले ने बनाया सुपरस्टार, उसी ने कर दिया बर्बाद? राजेश खन्ना ने 3.5 लाख में इस हिट एक्टर से खरीदा था ‘भूत बंगला’ | CineGram

इससे पहले एक मैगज़ीन से बात करते हुए सिद्धांत ने रिश्ते को लेकर कहा था, “मेरे लिए अब तक रिश्ते लेन-देन वाले नहीं रहे हैं। मैं अपना सब कुछ दे देता हूँ। इतनी हद तक कि मैं ही ‘रेड फ्लैग’ बन जाता हूँ।”

सिद्धांत ने अपने एक ब्रेकअप के बारे में भी बात की थी। एक्टर ने कहा था कि मुझे एम्बिशन और रिश्ते में से किसी एक को चुनना था और मैंने अपना एम्बिशन चुना था।

सनी देओल की वाइफ पूजा संग ऐसे घर संभालती हैं उनकी देवरानी तान्या, कहा- 50 लोगों का खाना बनाते हैं…