इस वक्त ‘धुरंधर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है। मगर जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और रणवीर सिंह को सारा अर्जुन के बीच एक छोटा सा रोमांटिक सीन देखने को मिला था तो कई लोगों को ये पसंद नहीं आया था। इसका कारण था दोनों के बीच उम्र का अंतर। जी हां! रणवीर सिंह और सारा के बीच 20 साल का अंतर है, इसलिए कई लोगों को उनके बीच के ऐसे सीन देख हैरानी हुई।

अब ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर ने इसके बारे में बात भी की थी। रणवीर सिंह ने सारा अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा था, “मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं तुम्हारे करियर के इतने खास पल का हिस्सा बना। सारा एक बेहद खास टैलेंट है। आप सब आगे चलकर देखेंगे। कुछ लोग जन्म से ही बेहद प्रतिभाशाली होते हैं, जैसे कभी हॉलीवुड में डकोटा फैनिंग थीं। सारा, यह इस बात का सबूत है कि तुमने हजारों उम्मीदवारों को पीछे छोड़कर यह रोल हासिल किया है।”

रणवीर के डेब्यू के वक्त 5 साल की थीं सारा अर्जुन

इस वक्त सोशल मीडिया पर सारा अर्जुन के बचपन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर में सारा अर्जुन ने सिर पर हरे रंग का दुपट्टा पहना है और वो बेहद क्यूट लग रही हैं। ये तस्वीर साल 2010 की बताई जा रही है, उस वक्त सारा केवल 5 साल की थीं। वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह बॉलीवुड में कदम रख चुके थे। जी हां! रणवीर ने इसी साल ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: ‘लव हेट वाला नहीं हम मैच्योर हो गए’, कार्तिक आर्यन ने बताया कैसा है एक्स अनन्या पांडे संग रिश्ता

सारा ने भी इसी साल किया था डेब्यू

जहां एक तरफ रणवीर सिंह बतौर हीरो ‘बैंड बाजा बारात’ में नजर आए थें, वहीं दूसरी तरफ सारा अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सारा अर्जुन ने 2010 में फिल्म ‘देइवा थिरुमल’ में साउथ सुपरस्टार विक्रम की बेटी का किरदार निभाया था। यहां से उनका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू हो गया था, फिर वो कई विज्ञापनों में भी नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 20: 1000 करोड़ से कुछ कदम की दूरी पर है ‘धुरंधर’, तोड़ा ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड

अब दोनों की फिल्म कर रही कमाल

इस वक्त इन दोनों की जोड़ी ‘धुरंधर‘ में कमाल कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। 20वें दिन पर फिल्म ने भारत में ₹17.75 करोड़ कमाए, जो पिछले दिन की तुलना में 2.9% ज्यादा है। भारत में फिल्म की कुल कमाई ₹607 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹935.75 करोड़ रुपये है। धुरंधर ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।