बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi re) की शूटिंग को लेकर बनारस (Varanasi) में है। हाल ही में सारा अली खान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvanath Temple) में दर्शन करती दिखीं थीं। ऐसा कर वह अब विवादों में आ गईं हैं। मंदिर से जुड़े स्थानीय पंडियों और संतों ने सारा अली के दर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उधर, काशी विकास समिति ने एक्ट्रेस के गैर-हिंदू होने के आधार पर आपत्ति जताई है। समिति ने सारा अली के मंदिर में दर्शन करने को लेकर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तक कर डाली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काशी विकास समिति के महासचिव चंद्र शेखर कपूर ने सारा के दर्शन पर आपत्ति जताते हुए इसे परंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा, ‘मंदिर में सारा का आना परंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ है।’ चंद्र शेखर ने कहा, ‘मंदिर में लगे साइन बोर्ड पर साफतौर पर लिखा है कि मंदिर में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है फिर भी अच्छी दक्षिणा और मुफ्त प्रचार के चलते कुछ पुजारियों ने मानदंडों का उल्लंघन किया है।’
काशी विकास समिति के अलावा काशी विद्वत परिषद के डॉ. रामनारायण द्विवेदी ने भी सारा अली खान के दर्शन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों ने अगर स्पर्श दर्शन कराया है तो यह गलत है। इसको मंदिर प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए।’
गौरतलब है कि पिछले दिनों सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ अचानक काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं जहां षोडशोपचार दर्शन पूजन किया था। सारा अली खान ने पूजन-दर्शन का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम (Sara Ali Khan Instagram) पर शेयर किया था। वहीं मां अमृता सिंह के साथ वह शाम को होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुईं थीं।