बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी नई एक्ट्रेस को अपनी पहली फिल्म से पहले ही काफी चर्चा मिल चुकी हो। सारा अली खान एक ऐसा ही नाम है। सैफ अली खान और अमृता सिंह जैसे स्टार्स की बेटी सारा अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। हाल ही में वे करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपने पिता के साथ नज़र आईं थी और सोशल मीडिया पर उनके एटीट्यूड और ब्यूटी के चलते काफी पसंद किया गया था। सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने करियर की शुरूआत करने जा रही सारा की कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में सारा अपने भाई तैमूर की डॉल्स के साथ नज़र आ रही थी। सारा ने इस पूरे किस्से के बारे में बात की।
सारा ने कहा कि ‘हम सारेगामा शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे और उन्होंने मुझे तैमूर की गुड़िया पकड़ा दी थी। शायद उन्हें समझ आ गया था कि अमित त्रिवेदी और सुशांत के सामने ये थोड़ा अजीब होगा लेकिन शायद उन्हें लगा कि मेरे साथ वो ये फनी प्रयोग कर सकते हैं। तो उन्होंने मुझे ये डॉल पकड़ा दी और कहा कि ‘दूध पिलाओ बच्चे को’ और इसके अलावा भी कुछ बातें कहीं और मैं यही सोच रही थी कि ये हो क्या रहा है। मेरे भाई जैसी एक गुड़िया मेरे हाथ में है और दूध की बोतल बिखरी पड़ी है। ये बहुत अजीब था।’
गौरतलब है कि सारा फिल्म केदारनाथ के साथ अपने करियर की शुरूआत कर रही हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ डेट्स को चलते सारा का विवाद भी हुआ था लेकिन सारा के पिता सैफ ने इस विवाद को सुलझा लिया था। सारा इसके अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नज़र आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंबा के लिए प्रोड्यूसर करण जौहर की पहली पसंद कियारा आडवाणी थीं। दरअसल करण, कियारा को लस्ट स्टोरीज़ में डायरेक्ट कर चुके थे और प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कियारा का नाम सुझाया था लेकिन आखिरकार सारा अली खान को इस फिल्म का लीड रोल मिला था। केदारनाथ 7 दिसंबर तो वहीं सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।